Move to Jagran APP

CBSE-JEE Main 2024 Date Clash: सीबीएसई बोर्ड और जेईई मेन परीक्षा तारीखों में टकराव संभव, Date Sheet का इंतजार

CBSE Board Exam and JEE Main 2024 Date Clash केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा सीनियर सेकेंड्री परीक्षाओं का आयोजन 15 फरवरी से 10 अप्रैल 2024 तक किए जाने की घोषणा की गई है। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने भी जेईई मेन 2024 सेशन 2 को 1 से 15 अप्रैल तक आयोजित करने की घोषणा की है। ऐसे में सीबीएसई बोर्ड एग्जाम का जेईई मेन की तारीखों से टकराव संभव है।

By Rishi SonwalEdited By: Rishi SonwalUpdated: Wed, 04 Oct 2023 12:49 PM (IST)
Hero Image
CBSE Board Exam and JEE Main 2024 Date Clash: सीबीएसई डेटशीट में जेईई मेन की तिथियों का रखना होगा ध्यान।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। CBSE Board Exam and JEE Main 2024 Date Clash: सीबीएसई बोर्ड से 12वीं के ऐसे स्टूडेंट्स के लिए महत्वपूर्ण अपडेट जो आगे इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन की भी तैयारी कर रहे हैं। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा वर्ष 2023-24 सेशन के लिए सेकेंड्री (कक्षा 10) और सीनियर सेकेंड्री (कक्षा 12) की वार्षिक परीक्षाओं का आयोजन 15 फरवरी 2024 से किए जाने की घोषणा की गई है। बोर्ड के नोटिस के अनुसार एग्जाम 55 दिन चलेंगे और 10 अप्रैल 2024 तक चलेगें।

दूसरी तरफ, देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2024 के दो चरणों में आयोजन की तारीखों का भी ऐलान राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) द्वारा किया जा चुका है। एनटीए एग्जाम कैलेंडर 2024 के अनुसार जहां जेईई मेन का पहले सेशन 24 जनवरी से 1 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा, तो वहीं दूसरे सत्र यानी जेईई मेन 2024 सेशन 2 का आयोजन 1 से 15 अप्रैल तक किया जाना है।

CBSE-JEE Main 2024 Date Clash: बोर्ड और जेईई मेन परीक्षाओं की तारीखों में टकराव संभव

ऐसे में सीबीएसई द्वारा बोर्ड परीक्षाओं के लिए प्रस्तावित तारीखों का 1 से 10 अप्रैल 2024 के बीच टकराव होना संभव है। यदि सीबीएसई सीनियर सेकेंड्री क्लास के विभिन्न पेपरों की डेट्स 1 से 10 अप्रैल के बीच निर्धारित करता है तो स्टूडेंट्स के पास जेईई मेन का दूसरा सेशन छोड़ने के अलावा कोई अन्य ऑप्शन नहीं होगा।

यह भी पढ़ें - JEE Mains 2024 Notification: आ गई डेट, 24 जनवरी से होगा जेईई मेन सेशन 1, कभी भी जारी हो सकता नोटिफिकेशन

CBSE-JEE Main 2024 Date Clash: सीबीएसई बोर्ड की Date Sheet का इंतजार

हालांकि, भले ही एनटीए ने दोनों ही सेशन की जेईई मेन परीक्षाओं की तिथियों की घोषणा कर दी है, लेकिन सीबीएसई बोर्ड ने विभिन्न पेपरों के लिए निश्चित तारीखों का ऐलान नहीं किया है। बोर्ड द्वारा सीबीएसई डेटशीट 2024 के माध्यम से सीनियर सेकेंड्री के स्टूडेंट्स के लिए विभिन्न पेपरों की तिथियां घोषित की जाएंगी। माना जा रहा है कि सीबीएसई बोर्ड डेटशीट 2024 तैयार करने में जेईई मेन 2024 सेशन 2 की तिथियों को ध्यान में रख सकता है, ऐसे में स्टूडेंट्स को फिलहाल सीबीएसई बोर्ड टाइम टेबल 2024 का इंतजार करना होगा।