Move to Jagran APP

CBSE Board Exam: 9वीं और 11वीं के रजिस्ट्रेशन डेटा 12 अक्टूबर तक करे सबमिट, सीबीएसई ने स्कूलों को दिए निर्देश

CBSE Board Exam 2024 Registration आधिकारिक नोटिस के अनुसार कक्षा 9 11 के छात्र-छात्राओं का डेटा जमा करने के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया बीते दिन 12 सितंबर से शुरू हुई है जो कि 12 अक्टूबर 2023 तक चलेगी। इस दौरान पंजीकरण फीस के साथ तौर पर 300 रुपये का भुगतान करना होगा। इसके अलावा बाहरी स्टूडेंट्स को 500 और 600 रुपये फीस देनी होगी।

By Nandini DubeyEdited By: Nandini DubeyUpdated: Wed, 13 Sep 2023 10:39 AM (IST)
Hero Image
CBSE Board Exam 2024: सीबीएसई ने नौंवी और ग्यारहवीं कक्षा के संबंध में एक अहम सूचना जारी की है।
एजुकेशन डेस्क। CBSE Board Exam 2024: : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, सीबीएसई ने नौंवी और ग्यारहवीं कक्षा के संबंध में एक अहम सूचना जारी की है। बोर्ड ने अपने सभी संबद्ध स्कूलों को कक्षा 9 और कक्षा 11 के छात्र-छात्राओं के पंजीकरण डेटा जमा करने का निर्देश दिया है। इसके लिए स्कूलों को 12 अक्टूबर, 2023 तक का समय दिया गया है। सीबीएसई बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर इससे जुड़ी आधिकारिक सूचना जारी की गई है। संबंधित स्कूल जाकर पोर्टल पर पढ़ सकते हैं।

 

CBSE Board Exam 2024: ये देनी होगी फीस 

आधिकारिक नोटिस के अनुसार, कक्षा 9, 11 के छात्र-छात्राओं का डेटा जमा करने के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया बीते दिन, 12 सितंबर से शुरू हुई है, जो कि 12 अक्टूबर, 2023 तक चलेगी। इस दौरान पंजीकरण फीस के साथ तौर पर 300 रुपये का भुगतान करना होगा। इसके अलावा, बाहरी स्टूडेंट्स को 500 और 600 रुपये फीस देनी होगी। हालांकि, बतौर लेट फीस देश के बाहर के छात्र-छात्राओं को 2500 और 2600 रुपये फीस देनी होगी।

CBSE Board Exam 2024:स्कूल फॉर्म में सही डिटेल्स उपलब्ध कराएं 

सीबीएसई ने अपने आधिकारिक नोटिफिकेशन में स्पष्ट किया है कि सही डेटा अपलोड करना संबंधित स्कूल की जिम्मेदारी है। वह यह परखें कि फॉर्म में छात्र के नाम, माता, पिता, अभिभावक, जन्मतिथि सहित अन्य सभी की वर्तनी सही होनी चाहिए। इसके अलावा, स्कूल द्वारा बनाए गए प्रवेश रजिस्टर के अनुसार होनी चाहिए। इस संबंध में अन्य निर्देश पढ़ने के लिए स्कूल सीबीएसई की आधिकारिक साइट पर विजिट कर सकते हैं।

बता दें कि सीबीएसई 9वीं और 11वीं पंजीकरण प्रक्रिया उन स्टूडेंट्स के लिए महत्वपूर्ण होती है, जो अगले साल कक्षा 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले हैं। दरअसल, इन आंकड़ों के आधार पर ही सीबीएसई आगामी वर्ष के लिए दसवीं और बारहवीं की परीक्षाओं के आयोजन के लिए प्लानिंग करता है।

यह भी पढ़ें: CBSE Board Exam: प्राइवेट स्टूडेंट्स आज से भरें सीबीएसई बोर्ड परीक्षा फॉर्म, जानें लास्ट डेट सहित अन्य अपडेट