Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

CBSE Board Exam 2025 Date: 15 फरवरी से शुरू हो सकती हैं 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं, 4 अक्टूबर तक किया जा सकता है रजिस्ट्रेशन

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ओर से क्लास 10th एवं 12th बोर्ड परीक्षाओं की शुरुआत 15 फरवरी 2024 से की जा सकती है हालांकि अभी तक बोर्ड की ओर से ऐसी कोई भी जानकारी नहीं दी गई है। फिलहाल सीबीएसई बोर्ड की ओर से बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जारी है जिसके लिए लास्ट डेट 4 अक्टूबर तय की गई है।

By Amit Yadav Edited By: Amit Yadav Updated: Thu, 26 Sep 2024 03:57 PM (IST)
Hero Image
CBSE Board Exam 2025 Date: 15 फरवरी से शुरू हो सकती हैं अगले साल बोर्ड परीक्षाएं।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। प्रतिवर्ष बोर्ड एग्जाम का एक दौर शुरू होता है। स्टूडेंट्स पूरे साल बोर्ड एग्जाम में बेहतर प्रदर्शन के लिए तैयारियों में लगे रहते हैं। अब इसी एग्जाम की भागदौड़ फिर से शुरू होने वाली है। मीडिया में हलचल बढ़ गई है कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ओर से कक्षा 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की शुरुआत पिछले वर्ष की तरह ही 15 फरवरी से हो सकती है। हालांकि अभी तक सीबीएसई बोर्ड ने इस बारे में की भी आधिकारिक सूचना नहीं दी है, जैसे ही सूचना आएगी हम भी इस सूचना को प्रसारित करेंगे।

क्या रहा है पिछले वर्षों का पैटर्न

पिछले वर्षों के पैटर्न को देखें तो वर्ष 2023 और 2024 में बोर्ड परीक्षाओं की शुरुआत 15 फरवरी को ही की जा रही थी। इससे पहले कोविड के चलते वर्ष 2022 में बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 26 अप्रैल से 24 मई और वर्ष 2021 में 4 मई से 7 जून तक करवाया गया था।

वर्तमान में बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन हैं जारी

बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने के लिए सबसे जरूरी है उसके लिए रजिस्ट्रेशन। ऐसे में जो भी छात्र वर्ष 2025 की बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने के लिए तैयारियां कर रहे हैं और अभी तक पंजीकरण नहीं हुआ है तो अपने स्कूल की मदद लेकर तय तिथि से पहले पंजीकरण करवा लें। सीबीएसई की ओर से रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 4 अक्टूबर 2024 तय की गई है।

10th एवं 12th दोनों ही कक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया परीक्षा संगम पोर्टल parikshasangam.cbse.gov.in पर किये जा सकते हैं। हालांकि छात्र अपना पंजीकरण स्वयं नहीं कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें अपने स्कूल में संपर्क करके मदद लेनी होगी।

यह भी पढ़ें- CBSE Board Exams 2025: सीबीएसई क्लास 10th, 12th बोर्ड परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, संगम पोर्टल पर भरे जा सकते हैं फॉर्म