CBSE Board Result 2023: न हो कंफ्यूज, सीबीएसई रिजल्ट मई या जून में कब होगी घोषणा, हर डिटेल जानें यहां
CBSE Board Result 2023 पिछले साल सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं 2 टर्म में आयोजित की गई थी। दोनों टर्म के लिए अलग-अलग परिणाम घोषित किए गए थे। हालांकि हालांकि इस साल परीक्षाएं एक बार में आयोजित की गई हैं।
By Nandini DubeyEdited By: Nandini DubeyUpdated: Fri, 28 Apr 2023 12:56 PM (IST)
एजुकेशन डेस्क। CBSE Board Result 2023: सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट डेट और टाइम का इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स के लिए अहम अपडेट है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education, CBSE) जल्द ही सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2023 जारी करेगा। उम्मीद है कि बोर्ड मई के पहले सप्ताह में नतीजों का एलान कर दे। ऐसे में पूरी संभावना है कि नतीजे मई में घोषित हो जाएंगे। ऐसे में जून रिजल्ट में होना मुश्किल है। हालांकि, इस संबंध में बोर्ड ने कोई आधिकारिक सूचना तो नहीं दी है लेकिन उम्मीद है कि नतीजों का एलान कर दिया जाए।
पिछले साल, सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं 2 टर्म में आयोजित की गई थी। दोनों टर्म के लिए अलग-अलग परिणाम घोषित किए गए थे। हालांकि, हालांकि, इस साल परीक्षाएं एक बार में आयोजित की जाती हैं और उम्मीद की जा रही है कि परिणाम पिछले वर्ष की तुलना में जल्दी घोषित किए जाएंगे। सीबीएसई कक्षा 10, 12 के परिणाम जारी होने के बाद स्टूडेंट्स सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in और cbseresuts.nic.in पर नतीजे चेक कर सकेंगे। इसके साथ ही, उम्मीदवार एसएमएस, डिजीलॉकर के जरिए भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
इन वेबसाइट्स पर उपलब्ध होंगे नतीजे
Cbseresults.nic.inCbse.nic.in
Cbse.gov.inDigilocker.gov.inResults.gov.in