Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

CBSE Compartment Exam 2024: सीबीएसई की कंपार्टमेंट परीक्षाएं 15 जुलाई से होंगी शुरू, एग्जाम डेट से कुछ दिन पूर्व जारी होंगे एडमिट कार्ड

सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक सीबीएसई 10वीं व 12वीं की शैक्षणिक सत्र 2023-24 की कंपार्टमेंट परीक्षाएं 15 से 22 जुलाई तक आयोजित की जाएंगी। आपको बता दें कि 12वीं कक्षा के लिए सभी विषयों की परीक्षा केवल एक दिन 15 जुलाई को एवं 10वीं की परीक्षाएं 15 से 22 जुलाई के बीच संपन्न करवाई जाएंगी।

By Amit Yadav Edited By: Amit Yadav Updated: Wed, 12 Jun 2024 09:06 PM (IST)
Hero Image
CBSE Compartment Exam 2024: 15 से 22 जुलाई तक होंगी संपन्न।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं व 12वीं की शैक्षणिक सत्र 2023-24 की कंपार्टमेंट परीक्षा की तिथियां जारी कर दी हैं। इसके तहत 10वीं की परीक्षाएं 15 से 22 जुलाई तक और 12वीं की परीक्षाएं 15 जुलाई को आयोजित की जाएंगी। सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने कहा कि ये अस्थायी तिथियां हैं, जो विद्यार्थियों की मदद के लिए जारी की गई हैं। फाइनल डेटशीट एलओसी जमा करने की अंतिम तिथि के बाद जारी की जाएगी। परीक्षाएं कुल तीन घंटे की होंगी, जो सुबह साढ़े दस से दोपहर डेढ़ बजे तक चलेंगी।

एग्जाम से कुछ दिन पूर्व उपलब्ध होंगे एडमिट कार्ड

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ओर से सेकेंडरी (क्लास 10) और सीनियर सेकेंडरी (क्लास 12) कम्पार्टमेंट एग्जाम के लिए उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड एग्जाम डेट से कुछ दिन पूर्व डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दिए जाएंगे। प्रवेश पत्र जारी होते ही अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकेंगे।

कम्पार्टमेंट एग्जाम में प्राप्त अंक ही माने जायेंगे अंतिम

जो भी छात्र कम्पार्टमेंट एग्जाम में भाग लेने जा रहे हैं वे ध्यान रखें कि कम्पार्टमेंट एग्जाम में प्राप्त अंक ही अंतिम माने जाएंगे। एग्जाम संपन्न होने के बाद उम्मीदवारों का रिजल्ट जारी किया जाएगा। रिजल्ट जारी होने के कुछ दिन बाद अपडेटेड ओरिजिनल मार्कशीट आपके स्कूल में भेज दी जाएगी। इसके बाद 10वीं एवं 12वीं के स्टूडेंट्स अपने विद्यालय में जाकर अंक पत्रिका प्राप्त कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें- CBSE 10th 12th Results 2024: सप्लीमेंट्री एग्जाम 15 जुलाई से आयोजित करेगा सीबीएसई, 2.54 लाख स्टूडेंट्स होंगे शामिल