CBSE CTET 2022: सीटीईटी परीक्षा का फुल शेड्यूल सीबीएसई ने किया रिलीज, पढ़ें कब जारी होंगे एडमिट कार्ड
CBSE CTET 2022 सीबीएसई सीटीईटी की परीक्षा शुरू हो चुकी है। आज यानी कि 28 दिसंबर 2022 को परीक्षा का पहला दिन है। कल यानी कि 29 दिसंबर 2022 को एग्जाम आयोजित किया जाएगा। इसके बाद यह एग्जाम जनवरी 2023 में कराया जाएगा।
By Nandini DubeyEdited By: Nandini DubeyUpdated: Wed, 28 Dec 2022 12:49 PM (IST)
एजुकेशन डेस्क। CBSE CTET 2022: सीबीएसई सीटीईटी परीक्षा का फुल शेड्यूल रिलीज कर दिया है। इसके अनुसार, यह परीक्षा आज यानी कि 28 दिसंबर, 2022 से शुरू होकर 7 फरवरी, 2023 तक आयोजित की जाएगी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सीटीईटी परीक्षा 28 दिसंबर, 29 दिसंबर, 9 जनवरी, 10, 11, 12, 13, 17, 18, 19, 20, 23, 24, 25, 27, 28, 29, 30 को आयोजित किया जाएगी। इसके अलावा फरवरी में 1, 2 को और 3, 4, 6 और 7, 2023 को सीटीईटी परीक्षा कराई जाएगी। अब ऐसे में, जिन उम्मीदवारों ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) दिसंबर 2022 परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट https://ctet.nic.in/ पर कैंडिडेट लॉगइन के माध्यम से परीक्षा की तारीख और उन्हें आवंटित परीक्षा शहर की जांच कर सकते हैं। परीक्षा की तारीख और सभी आवेदकों को आवंटित परीक्षा शहर के बारे में विवरण सीटीईटी की वेबसाइट पर प्रदर्शित किया गया है।
CBSE CTET will be held in Computer Based Mode (Online) during 28th December 2022 – 07th February 2023 at different cities throughout the country. For details the candidates may log on CTET official website https://t.co/YtSytQGPBX only. @dpradhanbjp @EduMinOfIndia @PIB_India
— CBSE HQ (@cbseindia29) December 28, 2022
एडमिट कार्ड पर ये है अपडेटसीटीईटी परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र परीक्षा के दो दिन पहले रिलीज कर दिए जाएंगे। आधिकारिक सूचना के अनुसार परीक्षा केंद्र और परीक्षा के शिफ्ट/समय का पूरा विवरण प्रत्येक आवेदक के प्रवेश पत्र में उल्लेख किया जाएगा, जो परीक्षा की तारीख से केवल दो दिन पहले सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध होगा।
सीबीएसई सीटीईटी की परीक्षा शुरू हो चुकी है। आज यानी कि 28 दिसंबर, 2022 को परीक्षा का पहला दिन है। इसके बाद कल यानी कि 29 दिसंबर, 2022 को एग्जाम आयोजित किया जाएगा। इस साल कुल 32.45 लाख अभ्यर्थियों ने CTET 2022 के लिए पंजीकरण कराया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार CBSE बोर्ड ने कहा कि 28 और 29 दिसंबर को 2,59,013 उम्मीदवारों के उपस्थित होने की उम्मीद है। यह एग्जाम देश के 74 शहरों में 243 केंद्रों पर आयोजित किया जा रहा है। परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया जा रहा है।