CBSE CTET 2024: सीबीएसई सीटीईटी एडमिट कार्ड से पहले आएगी एग्जाम सिटी स्लिप, परीक्षा 14 दिसंबर को होगी संपन्न
सीटीईटी दिसंबर 2024 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी होने से पहले एग्जाम सिटी स्लिप जारी की जाएगी। अभ्यर्थी एग्जाम सिटी स्लिप के द्वारा अपने परीक्षा शहर की जानकारी हासिल कर सकेंगे और उसी के अनुसार यात्रा की तैयारी कर पायेंगे। एडमिट कार्ड एग्जाम डेट से कुछ दिन पूर्व जारी होंगे। सीटीईटी दिसंबर परीक्षा 14 दिसंबर को आयोजित की जाएगी।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET December 2024) की तैयारियों में लगे अभ्यर्थियों को बता दें कि सीबीएसई की ओर से दिसंबर सेशन एग्जाम का आयोजन देशभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर 14 दिसंबर 2024 को करवाया जायेगा। जिन भी उम्मीदवारों ने एग्जाम में भाग लेने के लिए आवेदन किया है उनके लिए परीक्षा तिथि से पहले परीक्षा शहर की जानकारी के लिए एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवाई जाएगी ताकी अभ्यर्थी इससे अपनी यात्रा की पूर्व तैयारी पूरी कर सकें।
कहां और कैसे डाउनलोड कर सकेंगे एग्जाम सिटी स्लिप
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ओर से सीटीईटी एग्जाम सिटी स्लिप ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जारी की जाएगी। इसके बाद अभ्यर्थी लॉग इन डिटेल दर्ज करके इसे डाउनलोड कर पाएंगे और अपने परीक्षा शहर की जानकारी हासिल कर सकेंगे। एग्जाम सिटी डाउनलोड करने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स फॉलो करनी होंगी-
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर लेटेस्ट न्यूज में View Centre City for CTET Dec 2024 लिंक पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको अगले पेज पर फिर से दिए लिंक पर क्लिक करके आगे बढ़ना होगा।
- इसके बाद आपको नए पोर्टल पर एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ एवं दिया गया सिक्योरिटी पिन दर्ज करके सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
- जानकारी सबमिट होते ही एग्जाम सिटी स्लिप स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं।