CBSE CTET August 2023: 10 नवंबर तक करें सीटीईटी अगस्त परीक्षा के कैलकुलेशन और OMR शीट पाने के लिए ऑफलाइन आवेदन
CBSE CTET August 2023 केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा को लेकर सोमवार 9 अक्टूबर 2023 को जारी नोटस के अनुसार जो उम्मीदवार अपनी ओएमआर शीट की प्रति के साथ गणना शीट प्राप्त करना चाहते हैं वे 500 रुपये शुल्क के साथ निर्धारित अंतिम तिथि 10 नवंबर तक ऑफलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं। परीक्षाफल की घोषणा 25 सितंबर को की गई थी।
By Rishi SonwalEdited By: Rishi SonwalUpdated: Tue, 10 Oct 2023 02:53 PM (IST)
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। CBSE CTET August 2023: यदि आप अगस्त में आयोजित सीटीईटी जुलाई सत्र की परीक्षा में सम्मिलित हुए हैं तो यह खबर आपके लिए है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने वर्ष में दो बार (जुलाई और दिसंबर) आयोजित की जाने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) के जुलाई 2023 सत्र में सम्मिलित हुए सभी उम्मीदवारों को उनकी OMR शीट और उनके प्राप्तांकों की गणना के लिए तैयार की गई कैलकुलेशन शीट उपलब्ध कराए जाने की घोषणा की है।
सीबीएसई द्वारा सोमवार, 9 अक्टूबर 2023 को जारी नोटस के अनुसार जो उम्मीदवार अपनी ओएमआर शीट की प्रति के साथ गणना शीट प्राप्त करना चाहते हैं, वे 500 रुपये शुल्क के साथ निर्धारित अंतिम तिथि 10 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं।बता दें कि कुछ उम्मीदवारों ने सूचना के अधिकार अधिनियम 2005 के माध्यम से ओएमआर शीट प्राप्त करने के लिए आवेदन किया है। इन उम्मीदवारों के लिए भी सीबीएसई ने सूचना जारी की है कि वे ओएआर शीट और कैलकुलेशन शीट के लिए निर्धारित प्रक्रिया से आवेदन करें।
CBSE CTET August 2023: ऐसे करें आवेदन
ऐसे में जो उम्मीदवार 20 अगस्त को आयोजित सीटीईटी जुलाई 2023 परीक्षा में सम्मिलित हुए थे और अपनी OMR व गणना शीट प्राप्त करना चाहते हैं, उन्हें सचिव, सीबीएसई के नाम से दिल्ली/नई दिल्ली में देय 500 रुपये के डिमांड ड्राफ्ट के साथ अपना आवेदन इस पते पर जमा कराना होगा - सीटीईटी यूनिट, सीबीएसई, पी.एस.1-2, आइपी एक्सटेंशन, पटपड़गंज, दिल्ली - 110092।
सीबीएसई ने अपने नोटिस में कहा है कि उम्मीदवारों को अपने आवेदन में अपना रोल नंबर, नाम व पता सही ढंग से अंकित करना चाहिए। साथ ही, बैंक ड्राफ्ट के पीछे उम्मीदवार अपना नाम और रोल नंबर का भी उल्लेख करना न भूलें।
बता दें कि सीबीएसई ने सीटीईटी जुलाई 2023 परीक्षा के नतीजों की घोषणा 25 सितंबर को की थी। इस बार की परीक्षा के पहले प्रश्न पत्र में 12.13 लाख उम्मीदवार सम्मिलित हुए थे, जबकि पेपर 2 में 11.66 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे। दोनों पेपरों को मिलाकर करीब 4 लाख उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया है।
यह भी पढ़ें - CTET Result 2023 Declared: CTET 2023 का रिजल्ट हुआ जारी, 4 लाख अभ्यर्थी हुए सफल; इस लिंक पर जाकर करें चेक