Move to Jagran APP

CBSE CTET Exam 2022: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा तारीख और प्रवेश पत्र पर बड़ी अपडेट, जानें कब होगी परीक्षा

CBSE CTET Exam 2022 बोर्ड ने अभी सटीक डेट घोषित नहीं की है लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि अब बोर्ड किसी भी वक्त परीक्षा तिथियों का ऐलान कर सकता है। इसके साथ ही यह मालूम हो जाएगा कि परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र कब रिलीज किए जाएंगे।

By Nandini DubeyEdited By: Updated: Sat, 17 Dec 2022 01:20 PM (IST)
Hero Image
सीटीईटी डेट का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए अहम सूचना है।
एजुकेशन डेस्क। CBSE CTET Admit Card 2022: सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET) फॉर्म भरने वाले उम्मीदवार इस वक्त बड़ी बेसब्री से परीक्षा तिथि का इंतजार कर रहे हैं। अभ्यर्थी जानना चाहते हैं कि सीटीईटी परीक्षा और एडमिट कार्ड कब रिलीज किए जाएंगे। वहीं अगर ताजा अपडेट की बात करें तो केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कुछ दिनों में सीबीएसई डेट रिलीज कर देगा। हालांकि बोर्ड ने पहले जारी नोटिफिकेशन में यह तो तय कर दिया था कि परीक्षा दिसंबर से जनवरी 2023 के बीच आयोजित की जाएगी। हालांकि बोर्ड ने अभी सटीक डेट घोषित नहीं की है लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि अब बोर्ड किसी भी वक्त परीक्षा तिथियों का ऐलान कर सकता है। इसके साथ ही यह मालूम हो जाएगा कि परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र कब रिलीज किए जाएंगे। सीटीईटी के लिए प्रवेश पत्र जारी होने पर सीबीएसई सीटीईटी की आधिकारिक साइट ctet.nic.in पर उम्मीदवारों के लिए उपलब्ध होगा।

यह भी पढ़ें - CTET 2022: दिसंबर के आखिरी सप्ताह में शुरू हो सकती है परीक्षा, एडमिट कार्ड डाउनलोड एक हफ्ते पहले

सीबीएसई सीटीईटी परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। इसके अनुसार, पहली पाली सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2.30 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाती है। वहीं, पिछले ट्रेंड को देखें तो एडमिट कार्ड परीक्षा से कुछ दिन पहले जारी किया जाता है।

CBSE CTET Admit Card 2022: How to download hall ticket at ctet.nic.in: सीबीएसई सीटीईटी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स

सीबीएसई सीटीईटी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को सीबीएसई सीटीईटी की आधिकारिक साइट ctet.nic.in पर जाना होगा। इसके बाद, होम पेज पर उपलब्ध सीबीएसई सीटीईटी एडमिट कार्ड 2022 लिंक पर क्लिक करें। अब लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें। अब आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा। अब एडमिट कार्ड चेक करें और पेज डाउनलोड करें।

आगे की जरूरत के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।