CBSE Date Sheet 2025: सीबीएसई 10th,12th बोर्ड परीक्षाओं में 44 लाख स्टूडेंट्स लेंगे भाग, डेट शीट पर ये है अपडेट
सीबीएसई की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक वर्ष 2025 में होने वाली 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में 44 लाख स्टूडेंट्स भाग लेंगे। बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन देश भर में 8 हजार विद्यालयों एवं देश के बाहर 26 देशों में करवाया जाएगा। एग्जाम के लिए टाइम टेबल सीबीएसई की ओर से दिसंबर 2024 माह के मध्य में जारी किया जा सकता है।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ओर से कक्षा 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए बड़ी खबर साझा की गई है। सीबीएसई की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक वर्ष 2025 की बोर्ड परीक्षाओं में कुल 44 लाख स्टूडेंट्स भाग लेंगे। दोनों ही कक्षाओं की परीक्षाओं का आयोजन देशभर में 8 हजार परीक्षा केंद्रों एवं भारत से बाहर 26 देशों में करवाया जाएगा।
कब आ सकता है टाइम टेबल
पिछले वर्ष सीबीएसई की ओर से डेट शीट मध्य दिसंबर में जारी की गई थी। ऐसे में अनुमान है कि इस वर्ष भी बोर्ड दिसंबर 2024 के मध्य में जारी कर सकता है। हालांकि बोर्ड की ओर से अभी तक इस बारे में कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।