CBSE Date Sheet 2025: सीबीएसई बोर्ड एग्जाम डेटशीट जल्द जारी होने की उम्मीद, जनवरी में प्रैक्टिकल तो 15 फरवरी से शुरू हो सकती हैं परीक्षाएं
सेन्ट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) की ओर से बोर्ड परीक्षाओं के लिए टाइम टेबल इस माह के अंत तक या दिसंबर के शुरुआत में जारी किया जा सकता है। पिछले वर्ष के पैटर्न को देखें तो सीबीएसई दोनों ही कक्षाओं के लिए बोर्ड परीक्षाओं की शुरुआत 15 फरवरी से कर सकता है। सीबीएसई की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक इस बार 44 लाख स्टूडेंट्स परीक्षा में भाग लेंगे।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ओर से कक्षा 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में इस बार 44 लाख स्टूडेंट्स भाग लेने वाले हैं। इन सभी विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षाओं को लेकर डेटशीट जारी होने का इंतजार है जो जल्द ही खत्म हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीबीएसई की ओर से बोर्ड एग्जाम के लिए टाइम टेबल इस माह के अंत तक जारी किया जा सकता है, हालांकि डेटशीट को लेकर अभी तक ऑफिशियल जानकारी साझा नहीं की गई है।
जनवरी में प्रैक्टिकल एग्जाम तो 15 फरवरी से एग्जाम शुरू होने की उम्मीद
सीबीएसई की ओर से बोर्ड एग्जाम में भाग लेने जा रहे स्टूडेंट्स के लिए प्रैक्टिकल की परीक्षाएं जनवरी माह में संपन्न करवाई जा सकती हैं। प्रैक्टिकल एग्जाम के बाद पिछले वर्षों के पैटर्न को देखें तो सीबीएसई की ओर से 15 फरवरी से बोर्ड एग्जाम शुरू किये जा सकते हैं। जो भी छात्र-छात्राएं बोर्ड एग्जाम में भाग लेने जा रहे हैं वे अभी से बेहतरीन टाइम टेबल बनाकर तैयारियां शुरू कर दें।
कहां से प्राप्त कर सकेंगे डेटशीट
- आपको बता दें कि सीबीएसई की ओर से दोनों ही कक्षाओं का टाइम टेबल ऑनलाइन माध्यम से सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर उपलब्ध करवाया जायेगा। छात्र इसे इन स्टेप्स को फॉलो करके डाउनलोड कर पाएंगे-
- सर्वप्रथम ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको डेटशीट जारी होने का लिंक दिखाई देगा, आपको जिस कक्षा का टाइम टेबल डाउनलोड करना है उस पर क्लिक करना होगा।
- अब पीडीएफ फॉर्मेट में डेटशीट ओपन हो जाएगी जहां से आप इसे डाउनलोड कर पाएंगे।
- इसके बाद आप डेट एवं परीक्षा का विषय चेक कर सकते हैं।
एग्जाम गाइडलाइंस पहले ही हो चुकी जारी
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ओर से बोर्ड परीक्षाओं को लेकर गाइडलाइंस पहले ही जारी कर दी गई हैं। आपको बता दें कि इस बार बोर्ड परीक्षाओं में छात्रों की निगरानी उच्च स्तरीय सीसीटीवी कैमरों के द्वारा की जाएगी। इसके साथ ही सीबीएसई ने कहा है कि उन्हीं स्कूलों में परीक्षा केंद्र बनाये जायेंगे जिनमें सीसीटीवी कैमरे लगे होंगे। अभी तक सीसीटीवी कैमरों की अनिवार्यता नहीं थी जिसे इस बार से अनिवार्य बना दिया गया है।
यह भी पढ़ें- CBSE Board Exam 2025: सीबीएसई ने बोर्ड परीक्षाओं को लेकर जारी की गाइडलाइन, सीसीटीवी कैमरे से की जाएगी छात्रों की निगरानी