CBSE Exams 2025: सीबीएसई ने कक्षा 9वीं एवं 11वीं के लिए रजिस्ट्रेशन किये शुरू, संगम पोर्टल पर 16 अक्टूबर तक भरे जा सकते हैं फॉर्म
सीबीएसई की ओर से कक्षा 9वीं एवं 11वीं के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। छात्र अपने स्कूल की मदद लेकर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। 9th क्लास में रजिस्ट्रेशन के लिए 300 रुपये एवं 11वीं कक्षा में रजिस्ट्रेशन के लिए 600 रुपये शुल्क जमा करना होगा। पंजीकरण की लास्ट डेट 16 अक्टूबर 2024 तय की गई है।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। सीबीएसई बोर्ड से कक्षा 9वीं एवं कक्षा 11वीं में पढ़ रहे स्टूडेंट्स एवं विद्यालयों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ओर से कक्षा 10वीं एवं 12वीं के बाद अब क्लास 9th एवं 11th के स्टूडेंट्स के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 18 सितंबर से शुरू कर दी गई है। दोनों ही कक्षाओं के लिए स्कूल अपने स्टूडेंट्स की मदद लेकर निर्धारित अंतिम तिथि 16 अक्टूबर तक पंजीकरण कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन माध्यम से संगम पोर्टल parikshasangam.cbse.gov.in/ps/ पर किया जा सकता है।
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
- कक्षा 9वीं एवं 11वीं रजिस्ट्रेशन करने के लिए स्कूलों को पहले सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको परीक्षा संगम पोर्टल पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको अगले पेज पर कंटीन्यू बटन पर क्लिक करने के बाद स्कूल्स के बॉक्स में क्लिक करना है।
- इसके बाद प्री एग्जाम एक्टिविटीज में कक्षा 9th एवं 11th रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करना है।
- अब स्कूल मांगी गई डिटेल भरकर छात्र का पंजीकरण कर सकते हैं।
CBSE Class 9 & 11 Registration Link