Move to Jagran APP

CBSE Group A Recruitment Result 2021: ग्रुप ए भर्ती परीक्षा के परिणाम घोषित, cbse.gov.in पर करें चेक

CBSE Group A Recruitment Result 2021 आधिकारिक वेबसाइट पर परिणाम उपलब्ध हैं। जिन उम्मीदवारों असिस्टेंट सेक्रेटरी असिस्टेंट सेक्रेटरी (आईटी) व एनालिस्ट (आईटी) पदों के लिए भर्ती परीक्षा में हिस्सा लिया था वे ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

By Rishi SonwalEdited By: Updated: Mon, 22 Mar 2021 04:45 PM (IST)
Hero Image
आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है सफल उम्मीदवारों की सूची
CBSE Group A Recruitment Result 2021: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने आज ग्रुप- ए भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। आधिकारिक वेबसाइट पर परिणाम उपलब्ध हैं। जिन उम्मीदवारों असिस्टेंट सेक्रेटरी, असिस्टेंट सेक्रेटरी (आईटी) व एनालिस्ट (आईटी) पदों के लिए भर्ती परीक्षा में हिस्सा लिया था, वे ऑफिशियल वेबसाइट, cbse.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। वेबसाइट पर उम्मीदवारों के रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और नाम के अनुसार सूची उपलब्ध है।

इन स्टेप से चेक करें रिजल्ट

रिजल्ट चेक करने के लिए, उम्मीदवार सबसे पहले केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट, cbse.gov.in पर लॉगइन करें। अब न्यू वेबसाइट पर जाएं। इसके बाद, होमपेज पर उपलब्ध लेटेस्ट @ सीबीएसई सेक्शन में रिजल्ट नोटिस फॉर ग्रुप ए पोस्ट लिंक पर क्लिक करें। अब आपको एक नए पेज पर लाया जाएगा। यहां उम्मीदवार अपने रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर, नाम, पिता का नाम और कटेगरी के अनुसार रिजल्ट चेक कर सकते हैं। यदि आवश्यकता हो तो इस पेज को डाउनलोड कर लें और प्रिंट आउट निकाल कर रखें। 

बता दें कि इन पदों के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) का आयोजन 28 जनवरी से 31 जनवरी, 2020 तक किया गया था। असिस्टेंट सेक्रेटरी के लिए 28 जनवरी को, एनालिस्ट (आईटी) के लिए 30 जनवरी को और असिस्टेंट सेक्रेटरी (आईटी) के लिए 31 जनवरी को परीक्षा आयोजित की गई थी। सीबीटी में सफल घोषित होने वाले उम्मीदवारों ने इंटरव्यू में हिस्सा लिया था। इंटरव्यू का आयोजन 23 से 24 फरवरी, 2021 को व 2 से 3 मार्च, 2021 को किया गया।

असिस्टेंट सेक्रेटरी के पदों के लिए 23 से 24 फरवरी व 2 से 3 मार्च को साक्षात्कार आयोजित किया गया था। वहीं, असिस्टेंट सेक्रेटरी (आईटी) पदों के लिए साक्षात्कार का आयोजन 23 फरवरी से 24 फरवरी, 2021 तक किया गया। जबकि, एनालिस्ट (आईटी) पदों के लिए 2 मार्च व 3 मार्च को साक्षात्कार लिए गए थे। अब बोर्ड ने सीबीटी और साक्षात्कार के आधार पर परिणाम घोषित कर दिया है।