CBSE Supplementary Exam 2024: सीबीएसई 10वीं, 12वीं सप्लीमेंट्री एग्जाम के लिए डेट शीट जारी, इन डेट्स में होंगी परीक्षाएं
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (CBSE) की ओर से सप्लीमेंट्री एग्जाम 10वीं एवं 12वीं कक्षा के लिए डेट शीट जारी कर दी गई है। टाइम टेबल के अनुसार इस वर्ष 12वीं कक्षा के लिए सप्लीमेंट्री परीक्षा का आयोजन 15 जुलाई को किया जाएगा वहीं 10वीं कक्षा की परीक्षाएं 15 16 18 19 20 और 22 जुलाई 2024 संपन्न करवाई जाएंगी।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सेकेंड्री (क्लास 10) और सीनियर सेकेंडरी (क्लास 12) के 2.54 लाख स्टूडेंट्स जिनकी सप्लीमेंट्री आई है उनके लिए डेट शीट जारी कर दी गई है। सीबीएसई की ओर से डेट शीट ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर पीडीएफ फॉर्मेट में जारी की गई है जिसमें दोनों ही कक्षाओं की परीक्षा तिथि एवं विषय की जानकारी दी गई है। अभ्यर्थी सीबीएसई सप्लीमेंट्री डेट शीट 2024 तुरंत ही आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या इस पेज पर दिए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं।
इन डेट्स में आयोजित होंगे सप्लीमेंट्री एग्जाम
सीबीएसई की ओर से जारी किये गए संभावित टाइम टेबल के अनुसार कक्षा 12वीं के लिए सभी विषय की परीक्षाओं का आयोजन केवल एक दिन 15 जुलाई 2024 को किया जाएगा। 12th क्लास का एग्जाम दो विषय के अनुसार सुबह 10:30 से दोपहर 12:30 तक एवं सुबह 10:30 से दोपहर 1:30 तक संपन्न करवाया जाएगा।इसके अलावा जो छात्र 10वीं कक्षा की सप्लीमेंट्री एग्जाम में शामिल होने वाले हैं उनको बता दें कि 10th क्लास के लिए एग्जाम 6 दिनों में करवाया जाएगा। यह परीक्षा 15, 16, 18, 19, 20 और 22 जुलाई 2024 को संपन्न करवाई जाएगी। दसवीं कक्षा की परीक्षायें भी विषय के अनुसार सुबह 10:30 से दोपहर 12:30 तक एवं सुबह 10:30 से दोपहर 1:30 तक आयोजित की जाएंगी।