Move to Jagran APP

CDAC C-CAT Result 2024: सीडैक पीजी डिप्लोमा प्रवेश परीक्षा के नतीजे जल्द, रैंक कार्ड cdac.in से करें डाउनलोड

CDAC द्वारा विभिन्न पीजी डिप्लोमा कोर्सेस में अगस्त माह में दाखिले के लिए 6 और 7 जुलाई को आयोजित कंप्यूटराइज्ड कॉमन ऐडमिशन टेस्ट जुलाई 2024 के नतीजों (CDAC C-CAT Result 2024) की घोषणा आज यानी शुक्रवार 19 जुलाई को कुछ ही देर में कर दी जाएगी। जिन छात्र-छात्राओं को CDAC द्वारा प्रवेश परीक्षा C-CAT 2024 में सफल घोषित किया जाएगा उनके दाखिले के लिए काउंसलिंग का आयोजन किया जाएगा।

By Rishi Sonwal Edited By: Rishi Sonwal Updated: Fri, 19 Jul 2024 12:40 PM (IST)
Hero Image
CDAC C-CAT Result 2024: परिणाम और रैंक के लिए स्टूडेंट्स केंद्र की आधिकारिक वेबसाइट, cdac.in पर विजिट करें।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। CDAC के C-CAT जुलाई 2024 परीक्षाओं में सम्मिलित हुए स्टूडेंट्स के लिए निर्णायक दिन। प्रगत संगणक विकास केंद्र (CDAC) द्वारा संचालित विभिन्न पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्सेस में दाखिले के लिए आयोजित कंप्यूटराइज्ड कॉमन ऐडमिशन टेस्ट (C-CAT) जुलाई 2024 के नतीजों की घोषणा कुछ ही देर में कर दी जाएगी। सीडैक द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार अगस्त 2024 चरण में दाखिले के लिए 6 और 7 जुलाई को आयोजित ऑनलाइन प्रवेश परीक्षाओं के परिणाम शुक्रवार, 19 जुलाई को घोषित किए जाने हैं।

CDAC C-CAT Result 2024: cdac.in से डाउनलोड करें रैंक कार्ड

ऐसे में जो छात्र-छात्राएं CDAC द्वारा जुलाई 2024 के पहले सप्ताह के दौरान ऑनलाइन प्रवेश परीक्षाओं C-CAT 2024 में सम्मिलित हुए थे, वे कुछ ही देर में अपना परिणाम ऑनलाइन देख सकेंगे। इसके लिए स्टूडेंट्स को केंद्र की आधिकारिक वेबसाइट, cdac.in पर विजिट करना होगा। फिर एजुकेशन एण्ड ट्रेनिंग सेक्शन में जाना होगा। इस सेक्शन में एक्टिव किए जाने वाले लिंक से स्टूडेंट्स रिजल्ट पेज पर जा सकेंगे, जहां पर अपने अप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड के माध्यम से लॉग-इन करके छात्र-छात्राएं अपना परिणाम और रैंक जान सकेंगे। साथ ही, दिए गए लिंक से रैंक कार्ड प्रिंट भी कर सकेंगे।

CDAC C-CAT रिजल्ट 2024 डायरेक्ट लिंक

CDAC C-CAT Result 2024: सफल स्टूडेंट्स के लिए काउंसलिंग

जिन छात्र-छात्राओं को CDAC द्वारा प्रवेश परीक्षा C-CAT 2024 में सफल घोषित किया जाएगा, उनके दाखिले की प्रक्रिया पूरी करने के लिए काउंसलिंग का आयोजन किया जाएगा। काउंसलिंग की प्रक्रिया ऑनलाइन होगी और स्टूडेंट्स को आधिकारिक पोर्टल पर लॉग-इन करके इसके लिए पंजीकरण करना होगा। इसके बाद CDAC द्वारा आवंटित सीट को एक्सेप्ट करके और निर्धारित फीस का भुगतान करके स्टूडेंट्स अपना एडमिशन कंपलीट कर सकेंगे। हालांकि, छात्र-छात्राएं दाखिले की प्रक्रिया की पूरी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट से ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें - LIVE Sarkari Naukri 2024 Updates: SBI ने निकाली 1000 पदों की की भर्ती, RBI ने भी ग्रेड बी ऑफिसर पदों की अधिसूचना जारी की