CGBSE 10th, 12th Result 2024: छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं, 12वीं नतीजों का इंतजार जल्द होगा खत्म, इस वेबसाइट पर एक्टिव होगा डायरेक्ट लिंक
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक शिक्षा मंडल रायपुर (CGBSE) की ओर से 10वीं एवं 12वीं कक्षा के नतीजे जल्द ही जारी किये जाने की संभावना है। रिपोर्ट्स के मुताबिक बोर्ड की ओर से रिजल्ट के लिए सभी तैयारियों को पूरा कर लिया गया है। रिजल्ट घोषित होने के बाद स्टूडेंट्स ऑनलाइन माध्यम से सीजीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपने नतीजे चेक कर पायेंगे।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक शिक्षा मंडल रायपुर (CGBSE) की ओर से इस सत्र के लिए 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 2 मार्च से 24 मार्च तक वहीं 12वीं कक्षा की परीक्षाओं का आयोजन 1 से 31 मार्च तक राज्यभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर किया गया था। एग्जाम संपन्न होने के बाद से ही छात्रों को अपने रिजल्ट जारी होने का इंतजार है जो जल्द ही खत्म हो सकता है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीजीबीएसई की ओर से नतीजे जारी होने को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और जल्द ही दोनों कक्षाओं का परिणाम जारी किया जा सकता है।
इस वेबसाइट पर एक्टिव होगा रिजल्ट का लिंक
सीजी बोर्ड 10th, 12th क्लास का रिजल्ट प्रेस कॉन्फ्रेंस में जारी किया जायेगा जिसके बाद उसका डायरेक्ट लिंक CGBSE की ऑफिशियल वेबसाइट cgbse.nic.in पर एक्टिव कर दिया जायेगा। इसके बाद छात्र वेबसाइट पर जाकर अपना रोल नंबर दर्ज कर नतीजे चेक कर सकेंगे।ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे मार्कशीट
- सीजी 10th, 12th रिजल्ट जारी होते ही आपको सर्वप्रथम ऑफिशियल वेबसाइट cgbse.nic.in पर जाना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको जिस कक्षा का रिजल्ट चेक करना है उस पर क्लिक करें।
- अब आपको अपना रोल नंबर भरकर सबमिट करना होगा।
- इसके बाद मार्कशीट स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी जहां से आप इसे डाउनलोड कर सकेंगे।
स्कूल से प्राप्त होगी ओरिजिनल मार्कशीट
स्टूडेंट्स को बता दें कि ऑनलाइन डाउनलोड की मार्कशीट ओरिजिनल नहीं होगी। मूल मार्कशीट रिजल्ट जारी होने के बाद बोर्ड के द्वारा आपके स्कूल में भेज दी जाएगी। इसके बाद आप अपने संबंधित विद्यालय से ओरिजिनल मार्कशीट प्राप्त कर सकेंगे।आपको बता दें कि इस वर्ष कुल 7 लाख स्टूडेंट्स ने दसवीं एवं बारहवीं की परीक्षाओं में भाग लिया था। इसमें से 10th में कुल 3 लाख और 12वीं में 4 लाख स्टूडेंट्स ने भाग लिया था। यह भी पढ़ें- Career Option after 12th Arts: आर्ट्स से 12वीं हैं उत्तीर्ण तो ऑप्शन की भरमार, इन क्षेत्रों में कर सकते हैं भविष्य का निर्माण