Move to Jagran APP

CGSOS 12th Result 2021: छत्तीसगढ़ ओपन स्कूल 12वीं के नतीजे घोषित, ऐसे कर पाएंगे चेक

CGSOS 12thResult 2021छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ ओपन स्कूल(Chhattisgarh Board of Open School) रायपुर आज यानी कि 31 जुलाई को सीजीएसओएस परिणाम 2021(CGSOS Result 2021) घोषित कर दिया है। ऐसे में जो छात्र अपने सीजीएसओएस कक्षा 12 के परिणाम 2021 की प्रतीक्षा कर रहे थे वे इसे आधिकारिक साइट-sos.cg.nic.incgsos.co.in पर देख सकेंगे।

By Nandini DubeyEdited By: Updated: Sat, 31 Jul 2021 02:12 PM (IST)
Hero Image
CGSOS 12th Result 2021: छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ ओपन स्कूल(Chhattisgarh Board of Open School),
CGSOS 12thResult 2021:छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ ओपन स्कूल(Chhattisgarh Board of Open School), रायपुर आज यानी कि 31 जुलाई को सीजीएसओएस परिणाम 2021(CGSOS Result 2021) घोषित कर दिया है। ऐसे में जो छात्र अपने सीजीएसओएस कक्षा 12 के परिणाम 2021 की प्रतीक्षा कर रहे थे, वे इसे आधिकारिक साइट-sos.cg.nic.in, cgsos.co.in पर देख सकेंगे। इसके अलावा चाहें तो नीचे दिए गए डायरेक्ट स्टेप्स को फॉलो करके रिजल्ट देख सकते हैं। इस बार परीक्षाएं घर से आयोजित की गईं। मार्च में COVID-19 की दूसरी लहर आने के चलते यह फैसला लिया गया था। पहले बोर्ड द्वारा CGSOS रिजल्ट 2021 की तारीख और समय की पुष्टि कर दी गई है। ऐसे में छात्रों से अनुरोध है कि वे इस पर अधिक अपडेट के लिए आधिकारिक साइट पर नजर बनाए रखें।

Chhattisgarh Open School, CGSOS Result 2021: रिजल्ट ऐसे करें चेक

12वीं रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे आधिकारिक साइटों- sos.cg.nic.in या cgsos.co.in पर जाएं। इसके बाद उस लिंक पर क्लिक करें जो सीजीएसओएस कक्षा 12 परिणाम 2021 के बारे में पढ़ता है। (सीधा लिंक दोपहर 12 बजे उपलब्ध होगा)। अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहां आप अपना विवरण जैसे रोल नंबर या जो भी पूछा जाए, दर्ज कर सकते हैं। इसके बाद सबमिट पर क्लिक करें। आपका सीजीएसओएस परिणाम 2021 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा। फिर भविष्य के संदर्भों के लिए इसे डाउनलोड करें और सहेजें।

गौरतलब है कि देश भर में इस साल मार्च के अंतिम सप्ताह में कोरोना वायरस की दूसरी लहर आने के बाद से ही सीबीएसई सहित अन्य राज्यों के बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को कैंसिल कर दिया था। इसके बाद बोर्ड ने रिजल्ट की घोषणा के लिए वैकल्पिक मूल्यांकन मानदंड को आधार बनाया गया था। अब इसके आधार पर ही नतीजों की घोषणा की जा रही है। इसके अनुसार बीते दिन यानी कि सीबीएसई बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट किया गया है। वहीं आज यानी कि 31 जुलाई, 2021 को यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं रिजल्ट जारी किया जा रहा है।