Move to Jagran APP

ICSE, ISC Assessment Marking Scheme 2020: 10वीं और 12वीं परीक्षाओं के लिए इन नियमों से मिलेंगे मार्क्स, देखें सीआईएससीई नोटिस

ICSE ISC Assessment Marking Scheme 2020 सीआईएससीई 10वीं और 12वीं रिजल्ट 2020 की घोषणा आज जारी किये गये नये सीआईएससीई मार्किंग स्कीम 2020 के अनुसार की जाएगी।

By Rishi SonwalEdited By: Updated: Fri, 03 Jul 2020 01:59 PM (IST)
ICSE, ISC Assessment Marking Scheme 2020: 10वीं और 12वीं परीक्षाओं के लिए इन नियमों से मिलेंगे मार्क्स, देखें सीआईएससीई नोटिस
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। ICSE, ISC Assessment Marking Scheme 2020: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेश यानि सीआईएससीई ने आईसीएसई और आईएससी कक्षाओं की परीक्षाओं के लिए रिजल्ट जारी करने के लिए छात्रों को दिये जाने वाले प्राप्ताकों के लिए नई मार्किंग स्कीम की घोषणा की है। इस वर्ष की आईसीएसई और आईएससी बोर्ड परीक्षाओं के छात्र सीआईएससीई मार्किंग स्कीम 2020 को काउंसिल के ऑफिशियल वेबसाइट, cisce.org से चेक कर सकते हैं। साथ ही, छात्र सीआईएससीई आईसीएसई मार्किंग स्कीम 2020 या सीआईएससीई आईएससी मार्किंग स्कीम 2020 को नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक से भी डाउनलोड कर सकते हैं।

सीआईएससीई 10वीं और 12वीं रिजल्ट 2020 की घोषणा आज जारी किये गये नये सीआईएससीई मार्किंग स्कीम 2020 के अनुसार की जाएगी। इसका मतलब है कि सीआईएससीई 10वीं रिजल्ट 2020 और सीआईएससीई 12वीं रिजल्ट 2020 में जारी स्कोर कार्ड में विभिन्न विषयों के लिए प्राप्ताकों का निर्धारण आज जारी आईसीएसई एवं आईएससी न्यू मार्किंग स्कीम 2020 के अनुसार किया जाएगा।

इससे पहले काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेश की इस वर्ष की आईसीएसई और आईएससी कक्षाओं की कोविड-19 महामारी के चलते स्थगित हुई परीक्षाओं 1 जुलाई से 15 जुलाई 2020 के बीच आयोजित किये जाने के काउंसिल के निर्णय को चुनौती देने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान काउंसिल की तरफ से 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को रद्द किये जाने और सीआईएससीई 10वीं और 12वीं रिजल्ट 2020 की घोषणा नई मार्किंग स्कीम के आधार पर किये जाने की की सूचना दी गयी थी। इसी क्रम में काउंसिल की तरफ से नई मार्किंग स्कीम आज घोषित की गयी है।

सीआईएससीई मार्किंग स्कीम 2020 आईसीएसई के लिए

सीआईएससीई मार्किंग स्कीम 2020 आईएससी के लिए

सीआईएससीई मार्किंग स्कीम 2020: इन फैक्टर्स के आधार मिलेंगे अंक

सीआईएससीई की नई मार्किंग स्कीम के अनुसार दोनो ही कक्षाओं छात्रों के लिए प्राप्तांकों का निर्धारण आयोजित की जा चुकी परीक्षाओं में से तीन सर्वाधिक अंकों वाले विषयों के अंकों के औसत, कक्षा 10 के लिए इंटर्नल एसेसमेंट और कक्षा 12 के लिए सब्जेक्ट प्रोजेक्ट एवं प्रैक्टिकल वर्क के आधार पर किया जाना है।