CLAT 2024 Registration: कॉमन लॉ ऐडमिशन टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन 3 नवंबर तक, परीक्षा 3 दिसंबर को नए सिलेबस से
CLAT 2024 Registration कॉमन लॉ ऐडमिशन टेस्ट (क्लैट) 2024 में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवार अपना पंजीकरण इस परीक्षा की आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर उपलब्ध कराए गए ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से कर सकते हैं। उम्मीदवार निर्धारित अंतिम तिथि 3 नवंबर 2023 तक अपना पंजीकरण कर सकते हैं। इस दौरान उम्मीदवारों को निर्धारित 4000 रुपये परीक्षा शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा।
By Rishi SonwalEdited By: Rishi SonwalUpdated: Thu, 26 Oct 2023 08:58 AM (IST)
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। CLAT 2024 Registration: कॉमन लॉ ऐडमिशन टेस्ट (क्लैट) 2024 के लिए अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं किए उम्मीदवारों के लिए अपडेट। विभिन्न 22 नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (एनएलयू) के साथ-साथ अन्य लॉ कॉलेजों में संचालित होने वाले विभिन्न विधि पाठ्यक्रमों में अगले साल दाखिले के लिए कंशोर्शियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (सीएनएलयू) द्वारा आयोजित किए जाने वाले कॉमन लॉ ऐडमिशन टेस्ट (क्लैट) 2024 में सम्मिलित होने के लिए रजिस्ट्रेशन हो रहे हैं। उम्मीदवार निर्धारित अंतिम तिथि 3 नवंबर 2023 तक अपना पंजीकरण कर सकते हैं।
CLAT 2024 Registration: कहां और कैसे करें पंजीकरण?
कॉमन लॉ ऐडमिशन टेस्ट (क्लैट) 2024 में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवार अपना पंजीकरण इस परीक्षा की आधिकारिक वेबसाइट, consortiumofnlus.ac.in पर उपलब्ध कराए गए ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत उम्मीदवारों को पहले पंजीकरण करना होगा और फिर पंजीकृत विवरणों से लॉग-इन करके उम्मीदवार अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे। क्लैट 2024 रजिस्ट्रेशन के दौरान उम्मीदवारों को निर्धारित 4000 रुपये परीक्षा शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। हालांकि, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और निर्धन परिवार के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 3500 रुपये ही है।
CLAT 2024 रजिस्ट्रेशन लिंक