Clat 2025 Admit Card OUT: कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड जारी, यहां दिए लिंक से करें डाउनलोड
कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज की ओर से कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट 2025 का आयोजन देशभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर 1 दिसंबर 2024 को करवाया जायेगा जिसके लिए उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दिए गए हैं। अभ्यर्थी तुरंत ही ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर या इस पेज पर दिए लिंक से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट 2025 में भाग लेने के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट है। कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (Consortium of NLUs) की ओर से आवेदनकर्ताओं के लिए Clat 2025 Admit Card जारी कर दिए गए हैं प्रवेश पत्र ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर उपलब्ध करवाए गए हैं जहां से आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं। आपकी सहूलियत के लिए इस पेज पर भी आवेदन का डायरेक्ट लिंक उपलब्ध करवा दिया गया है जिससे आप आसानी से इसे प्राप्त कर सकते हैं।
1 दिसंबर तक एक्टिव रहेगा एडमिट कार्ड का लिंक
यूनिवर्सिटी की ओर से जारी की गई नोटिफिकेशन के मुताबिक एडमिट कार्ड का लिंक आज यानी 15 नवंबर से एक्टिव हो गया है। यह लिंक 1 दिसंबर 2024 दोपहर 1:30 बजे तक एक्टिव रहेगा। अभ्यर्थी इन तिथियों के अंदर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर लें।
इन स्टेप्स से डाउनलोड करें प्रवेश पत्र
- क्लैट एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर विजिट करें।
- वेबसाइट के होम पेज पर अभ्यर्थी CLAT 2025 लिंक पर क्लिक करें।
- अब नए पेज पर आपको मोबाइल नंबर एवं पासवर्ड दर्ज करके LOGIN पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपका प्रवेश पत्र स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा।
- अब आप इसे डाउनलोड करके इसका प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।
अभ्यर्थी ध्यान रखें कि वे जब भी परीक्षा देने केंद्र पर जाएं तो एडमिट कार्ड की प्रति एवं एक वैलिड ओरिजिनल पहचान पत्र अनिवार्य रूप से साथ लेकर जाएं। प्रवेश पत्र एवं आईडी कार्ड के बिना आपको परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं दिया जायेगा और आप परीक्षा देने से वंचित हो जाएंगे।
आपको बता दें कि कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (Consortium of NLUs) की ओर से प्रतिवर्ष कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) का आयोजन किया जाता है। इस प्रवेश परीक्षा के माध्यम से उम्मीदवारों को लॉ क्षेत्र में ग्रेजुएशन एवं पोस्ट ग्रेजुएशन पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रदान किया जाता है। इस वर्ष इस एग्जाम के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 जुलाई 2024 से 15 अक्टूबर 2024 तक आवेदन प्रक्रिया पूर्ण की गई थी। एग्जाम से जुड़ी अधिक डिटेल के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें - Railway Recruitment 2024: ईस्टर्न रेलवे में ग्रुप D एवं C पदों पर भर्ती का एलान, 10th, 12th, ग्रेजुएट युवाओं के पास आवेदन का मौका