CLAT 2025 Admit Card: क्लैट एडमिट कार्ड के संबंध में सूचना जारी, जानें consortiumofnlus.ac.in पर कब होंगे जारी
कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उसमे दिए गए निर्देश को अच्छी तरह से पढ़ लें और फिर उसके अनुसार ही एग्जामसें सेंटर पर पहुंचे क्योंकि नियमों की अनदेखी करने पर एग्जाम सेंटर पर एंट्री नहीं मिलेगी। इसलिए इस बात का ध्यान रखें। बता दें कि इस परीक्षा का आयोजन 1 दिसंबर 2024 को किया जाएगा।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (NLUs) ने क्लैट एडमिट कार्ड के संबंध में अहम सूचना जारी की है। इसके मुताबिक, कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट एडमिट कार्ड और संबंधित निर्देश 15 नवंबर या फिर उसके बाद जारी किए जाएंगे। साथ ही आगे सूचना में यह भी कहा गया है कि CLAT परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले आवेदकों को यह सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट www.consortiumofnlus.ac.in केवल प्रकाशित होने वाली आधिकारिक अधिसूचनाओं पर ही भरोसा करें।
आवेदकों को सोशल मीडिया या अन्य कहीं अनधिकृत स्रोत से आने वाली सूचनाओं पर विश्वास न करने की सलाह दी है। परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट https:// consortiumofnlus.ac.in/ clat-2025/ पर जाकर इससे जुड़ा नोटिफिकेशन देख सकते हैं। साथ ही अभ्यर्थी चाहें तो नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके प्रवेश पत्र को डाउनलोड कर सकते हैं।
(Image-freepik)CLAT 2025 Admit Card: कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए फॉलो करें ये आसान स्टेप्स
कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर consortiumofnlus.ac.in जाना होगा। अब उपलब्ध CLAT एडमिट कार्ड 2025 लिंक एक्टिव होने के बाद उस पर क्लिक करें। यहां पूछी गई लॉगिन जानकारी, जैसे- एप्लीकेशन नंबर सहित अन्य एंटर करें। अब CLAT 2025 एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा। प्रवेश टिकट देखें और डाउनलोड करें। अब इसे परीक्षा के लिए सेव करके रख लें।
CLAT 2025 Admit Card:क्लैट एडमिट कार्ड में ये डिटेल्स होंगी मेंशन उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर , आवेदन संख्या, परीक्षा केंद्र का नाम और पता, रिपोर्टिंग समय के साथ परीक्षा का समय, परीक्षा दिवस दिशानिर्देशआधिकारिक शेड्यूल के अनुसार, क्लैट 2025 परीक्षा का आयोजन 1 दिसंबर, 2024 को पूरे भारत में लगभग 131 परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा। यह एग्जाम ऑफ़लाइन मोड में कंडक्ट कराया जाएगा। बता दें कि इस परीक्षा के माध्यम से अंडरग्रेजुए प्रोगाम और पोस्टग्रेजुएट प्रोगाम में दाखिले के लिए आयोजित की जाती है। इस परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया 15 जुलाई में शुरू हुई थी। उम्मीदवारों को 22 अक्टूबर, 2024 तक आवेदन करने का मौका दिया गया था। थी। इसके बाद अभ्यर्थियों को 25 अक्टूबर, 2024 तक शुल्क जमा करने का मौका दिया इसके साथ ही आवेदन पत्र में सुधार करने करने के लिए भी 25 अक्टूबर, 2024 तक ही मौका दिया गया था। अब एग्जाम एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। यह हाॅल टिकट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे।