CLAT Result 2023: क्लैट परीक्षा व आंसर-की से हैं असंतुष्ट तो दर्ज करा सकते हैं अपनी शिकायत, CNLU ने दिया मौका
CLAT Result 2023 Update सीएनएलयू ने क्लैट यूजी पीजी रिजल्ट 2023 चेक कर रहे उम्मीदवारों को शिकायत दर्ज कराने का मौका दिया है। जिन उम्मीदवारों परीक्षा केंद्र और जारी की गई फाइनल आंसक-की को लेकर कोई आपत्ति है तो वे इस ऑनलाइन दर्ज करा सकते हैं।
By Rishi SonwalEdited By: Updated: Fri, 23 Dec 2022 03:02 PM (IST)
एजुकेशन डेस्क। CLAT Result 2023 Update: लॉ में अंडर-ग्रेजुएट (यूजी) कोर्सेस (एलएलबी ऑनर्स / इंटीग्रेटेड एलएलबी) और पोस्ट-ग्रेजुएट (पीजी) (एलएलएम) में अगले साल दाखिले के लिए आयोजित कॉमन लॉ ऐडमिशन टेस्ट (क्लैट) 2023 के नतीजों की घोषणा आज, 23 दिसंबर 2022 को कर दी गई। प्रवेश परीक्षा का आयोजन करने वाले कंशोर्शियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (सीएनएलयू) ने क्लैट रिजल्ट 2023 को देखने के लिए लिंक को परीक्षा पोर्टल, onsortiumofnlus.ac.in पर एक्टिव कर दिया है, जिसके माध्यम से उम्मीदवार अपना क्लैट 2023 स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं और साथ ही क्लैट रैंक लिस्ट 2023 में अपनी रैंक जान सकते हैं। इसके अतिरिक्त, सीएनएलयू ने क्लैट फाइनल आंसर-की 2022 भी जारी किए हैं, जिसे उम्मीदवार इसी पोर्टल से डाउनलोड कर सकते हैं। इस बीच, सीएनएलयू ने उम्मीदवारों को क्लैट 2023 एग्जाम सेंटर पर आयोजन और फाइनल आंसर-की पर यदि कोई शिकायत है तो उसे दर्ज कराने का मौका दिया है।
यह भी पढ़ें - CLAT 2023 result: घोषित हुए क्लैट यूजी-पीजी के नतीजे, इस लिंक से देखें स्कोर, 2 कैंडीडेट्स को 100 फीसदी अंक