Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

CMA Result 2023: घोषित हुए सीएमए फाइनल और इंटर परीक्षाओं के नतीजे, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक

CMA Result June 2023 ‘द इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया’ यानी आइसीएमएआइ द्वारा कॉस्ट एण्ड मैनेजमेंट एकाउंटेंट (सीएमए) कोर्स के फाइनल और इंटरमीडिएट लेवल की जून 2023 सत्र की परीक्षाओं के परिणामों की घोषणा का छात्र-छात्राओं का इंतजार आज यानी मंगलवार 26 सितंबर को समाप्त हो गया है। परीक्षाओं का आयोजन 15 से 22 जुलाई तक किया गया था।

By Rishi SonwalEdited By: Rishi SonwalUpdated: Tue, 26 Sep 2023 08:45 AM (IST)
Hero Image
CMA Result June 2023: लिंक को आधिकारिक वेबसाइट, icmai.in पर एक्टिव किया गया।

CMA Result June 2023: आइसीएमएआइ की सीएमए फाइनल और सीएमए इंटर जून 2023 परीक्षाओं में सम्मिलित हुए स्टूडेंट्स के लिए अपडेट। ‘द इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया’ यानी आइसीएमएआइ द्वारा कॉस्ट एण्ड मैनेजमेंट एकाउंटेंट (सीएमए) कोर्स के फाइनल और इंटरमीडिएट लेवल की जून 2023 सत्र की परीक्षाओं के परिणामों की घोषणा का छात्र-छात्राओं का इंतजार हो गया है। संस्थान द्वारा सीएमए फाइनल रिजल्ट जून 2023 और सीएमए इंटर रिजल्ट जून 2023 की घोषणा आज यानी मंगलवार, 26 सितंबर को कर दी गई है। बता दें कि आइसीएमएआइ द्वारा सीएमए फाइनल और इंटर कोर्सेस की जून 2023 परीक्षाओं का आयोजन 15 से 22 जुलाई तक किया गया था। इसके बाद अब संस्थान द्वारा नतीजों की घोषणा की जानी थी। दूसरी तरफ, आइसीएमएआइ ने सीएमए फाउंडेशन जून 2023 परीक्षाओं के परिणाम 9 अगस्त को ही घोषित कर दिए गए थे, जबकि परीक्षाएं 16 जुलाई को पालियों में आयोजित की गई थीं।

CMA Result June 2023: कहां और कैसे देखें परिणाम?

आइसीएमएआइ द्वारा सीएमए जून रिजल्ट 2023 की घोषणा के बाद परिणाम और प्राप्तांक देखने के लिए लिंक को आधिकारिक वेबसाइट, icmai.in पर एक्टिव किया गया। स्टूडेंट्स को इस लिंक पर क्लिक करके परिणाम पेज पर जाना होगा और फिर अपना रोल नंबर भरकर सबमिट करना होगा। इसके बाद स्टूडेंट्स अपना परिणाम और मार्क्स स्क्रीन पर देख सकेंगे, जिसका प्रिंट लेने के बाद सॉफ्ट कॉपी भी स्टूडेंट्स को सेव कर लेनी चाहिए।

CMA Result June 2023: पास होने के लिए इतने अंक जरूरी

स्टूडेंट्स को ध्यान देना चाहिए किए आइसीएमएआइ द्वारा उन्हीं स्टूडेंट्स को सीएम जून 2023 परीक्षाओं में सफल घोषित किया जाएगा, जो कि सभी पेपरों में कम से कम 40-40 फीसदी अंक और सभी विषयों को मिलाकर न्यूनतम 50 फीसदी अंक अर्जित करते हैं।

यह भी पढ़ें - ICMAI CMA Results 2023: घोषित हुए सीएमए इंटर और फाइनल जून परीक्षाओं के नतीजे, इन लिंक से देखें मार्कशीट