CMAT 2025 Exam: 25 जनवरी को होगा कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट, इस दिन से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया
कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट की डेट जारी कर दी गई है। हालांकि परीक्षा का समय अभी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से जारी नहीं किया गया है। इसलिए कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि टाइम के बारे में अपडेट प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट प्राप्त कर सकते हैं। परीक्षा का आयोजन जनवरी में किया जाएगा।
एजुकेशन डेस्क,नई दिल्ली। एनटीए ने कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट का शेड्यूल जारी कर दिया है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से जारी सूचना के अनुसार,CMAT परीक्षा का आयोजन 25 जनवरी,2025 को किया जाएगा। साथ ही इस एग्जाम के लिए आवेदन की प्रक्रिया 15 दिसंबर, 2024 से शुरू होगी। इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट, Exams.nta.ac.in/CMAT पर जाकर इस एग्जाम का शेड्यूल चेक कर सकते हैं।
आधिकारिक सूचना के अनुसार, कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट के लिए आवेदन की प्रक्रिया 13 नवंबर, 2024 से शुरू हो रही है। परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म 13 दिसंबर, 2024 की रात 9 बजकर 50 बजे तक स्वीकार किए जाएंगे। आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद कैंडिडेट्स 15 से 17 दिसंबर, 2024 तक फॉर्म में करेक्शन किया जा सकेगा।CMAT 2025 Exam City Slip and Admit Card: 17 जनवरी को जारी होगी एग्जाम सिटी स्लिप
CMAT परीक्षा का आयोजन 25 जनवरी 2025 को 3 घंटे के लिए आयोजित किया जाएगा। एग्जाम सिटी स्लिप और एडमिट कार्ड क्रमशः 17 और 20 जनवरी, 2025 को जारी किए जाएंगे।Common Management Admission Test 2025 Exam Pattern: एग्जाम में पूछे जाएंगे 100 प्रश्न
कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट टेस्ट पेपर में 400 अंकों के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा का माध्यम सिर्फ अंग्रेजी भाषा ही होगा। एग्जाम के समय के बारे में डिटेल्स बाद में दी जाएगी। प्रत्येक सही उत्तर के लिए उम्मीदवारों को 4 अंक मिलेंगे और गलत उत्तर के लिए 1 अंक काटा जाएगा। ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
Common Management Admission Test 2025 Fee: आवेदन करने के लिए देनी होगी ये फीस
इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अनारक्षित वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों को 2500 रुपये का शुल्क देना होगा। जनरल-ईडब्ल्यूएस/एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/ओबीसी-(एनसीएल)/महिला उम्मीदवारों/थर्ड जेंडर उम्मीदवारों को 1250 रुपये शुल्क देना होगा। परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए जा रहे हैं, जिनको फॉलो करके अभ्यर्थी आसानी से आवेदन कर सकते हैं। Steps to apply for Common Management Admission Test 2025: कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट Exams.nta.ac.in/CMAT/ पर जाना होगा। अब, होमपेज पर CMAT 2025 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें। रजिस्टर करें और आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं। फॉर्म भरें। शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें। भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लेकर रख लें।
इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अनारक्षित वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों को 2500 रुपये का शुल्क देना होगा। जनरल-ईडब्ल्यूएस/एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/ओबीसी-(एनसीएल)/महिला उम्मीदवारों/थर्ड जेंडर उम्मीदवारों को 1250 रुपये शुल्क देना होगा। परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए जा रहे हैं, जिनको फॉलो करके अभ्यर्थी आसानी से आवेदन कर सकते हैं। Steps to apply for Common Management Admission Test 2025: कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट Exams.nta.ac.in/CMAT/ पर जाना होगा। अब, होमपेज पर CMAT 2025 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें। रजिस्टर करें और आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं। फॉर्म भरें। शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें। भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लेकर रख लें।