Move to Jagran APP

CRPF Tradesman Result 2024: सीआरपीएफ कॉन्स्टेबल ट्रेड्समैन भर्ती सीबीटी-2 रिजल्ट घोषित, यहां से डाउनलोड करें PDF

सीआरपीएफ की ओर से कॉन्स्टेबल ट्रेड्समैन भर्ती सीबीटी 2 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। रिजल्ट ऑनलाइन माध्यम से सीआरपीएफ की ऑफिशियल वेबसाइट पर पीडीएफ फॉर्मेट में जारी किया गया है जिसमें सफल उम्मीदवारों के नाम दर्ज हैं। सफल अभ्यर्थी भर्ती के अगले चरण पीईटी/ पीएसटी/ ट्रेड टेस्ट/ डीवी/ डीएमई/ आरएमई में भाग लेने के लिए पात्र होंगे।

By Amit Yadav Edited By: Amit Yadav Updated: Wed, 06 Nov 2024 01:21 PM (IST)
Hero Image
CRPF Tradesman Result 2024 PDF यहां से करें डाउनलोड।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) की ओर से कॉन्स्टेबल (टेक्निकल/ ट्रेड्समैन/ पायनियर/ मिनिस्ट्रियल स्टाफ) के लिए आयोजित हुए सीबीटी टेस्ट 2- फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। जिन भी उम्मीदवारों ने इस भर्ती परीक्षा में भाग लिया था वे अपने परिणाम की जांच के लिए तुरंत ही सीआरपीएफ की ऑफिशियल वेबसाइट rect.crpf.gov.in पर जाकर या चेक कर सकते हैं। इसके साथ ही आप इस पेज पर भी शॉर्टलिस्ट किये गए कैंडिडेट्स की मेरिट लिस्ट उपलब्ध करवा दी गई है जिस पर क्लिक करके आप सीधे अपने परिणाम की जांच कर सकते हैं।

सफल अभ्यर्थी अगले चरण की प्रक्रिया में ले सकेंगे भाग

जिन भी उम्मीदवारों का नाम मेरिट लिस्ट में दर्ज है वे अब भर्ती के अगले चरण में भाग लेने के लिए क्वालिफाइड हैं। अगले चरण में अभ्यर्थियों को पीईटी/ पीएसटी/ ट्रेड टेस्ट/ डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन (DV)/ डीएमई (DME)/ आरएमई ()RME में भाग लेने के लिए पात्र होंगे। इस प्रक्रिया के लिए डेट्स की घोषणा जल्द ही कर दी जाएगी। इसमें भाग लेने के लिए उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र एग्जाम डेट से कुछ दिन पूर्व डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दिए जाएंगे।

कैसे चेक करें परिणाम

  • सीआरपीएफ ट्रेड्समैन भर्ती रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rect.crpf.gov.in पर विजिट करें।
  • वेबसाइट के होम पेज पर लिस्ट ऑफ शॉर्टलिस्टेड कैंडिडेट्स के आगे दिए गए पीडीएफ लिंक पर क्लिक करें।
  • अब आप इसमें अपनी डिटेल चेक कर सकते हैं।
  • जिन भी उम्मीदवारों का नाम एवं अन्य डिटेल हैं वे भर्ती के अगले चरण के लिए क्वालीफाई माने जाएंगे।
CRPF Tradesman Result 2024 PDF डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।

मेरिट लिस्ट में सफल उम्मीदवारों की ये डिटेल है दर्ज

शॉर्टलिस्टेड उम्मीदवारों की लिस्ट में सफल उम्मीदवारों का नाम, एप्लीकेशन सीक्वेंस नंबर, रोल नंबर, पोस्ट और स्टेट दर्ज है। अभ्यर्थियों की संख्या अधिक होने के चलते आप सीधे रिजल्ट तक पहुंचने के लिए मेरिट लिस्ट ओपन करने के बाद conl+f दबाएं। इसके बाद सर्च बार में अपना नाम या रोल नंबर दर्ज कर दें। इसके बाद आप सीधे ही अपने रिजल्ट तक पहुंच जाएंगे।

भर्ती विवरण

इस भर्ती के माध्यम से कुल 9212 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें से पुरुष उम्मीदवारों के लिए कुल 9105 पद और महिला उम्मीदवारों के लिए कुल 107 पद आरक्षित हैं। भर्ती से जुड़ी अधिक डिटेल के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- दसवीं, आईटीआई उत्तीर्ण युवाओं के पास भारत डायनेमिक्स लिमिटेड में नौकरी पाने का मौका, 11 नवंबर तक भर लें ऑनलाइन फॉर्म