Move to Jagran APP

CSBE Scholarship 2023: सीबीएसई ने बढ़ाई सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप के लिए आवेदन की अंतिम तिथि

CSBE Scholarship 2023 केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने देश भर के सम्बद्ध स्कूलों में वर्ष 2023-24 के दौरान कक्षा 11 या कक्षा 12 में पढ़ रही छात्राओं को दी जाने वाली सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप के लिए आवेदन की अंतिम बढ़ाकर 31 अक्टूबर कर दी है। पहले आवेदन की अंतिम तिथि 18 अक्टूबर को समाप्त हो गई थी जबकि आवेदन प्रक्रिया सितंबर में शुरू हुई थी।

By Rishi SonwalEdited By: Rishi SonwalUpdated: Fri, 20 Oct 2023 04:19 PM (IST)
Hero Image
CSBE Scholarship 2023: सीबीएसई के अप्लीकेशन पोर्टल, cbseit.in पर जाकर आवेदन किए जा सकते हैं।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। CSBE Scholarship 2023: सीबीएसई की सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप के लिए आवेदन से वंचित रह गई छात्राओं के लिए काम की खबर। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने देश भर के सम्बद्ध स्कूलों में वर्ष 2023-24 के दौरान कक्षा 11 या कक्षा 12 में पढ़ रही छात्राओं को दी जाने वाली सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप के लिए आवेदन की अंतिम बढ़ा दी है। बोर्ड द्वारा आज यानी शुक्रवार, 20 अक्टूबर 2023 को जारी पब्लिक नोटिस के मुताबिक अब इस छात्रवृत्ति योजना के लिए 31 अक्टूबर तक आवेदन किए जा सकते हैं।

बता दें पहले आवेदन की अंतिम तिथि 18 अक्टूबर को समाप्त हो गई थी, जबकि आवेदन प्रक्रिया सितंबर में शुरू हुई थी। सीबीएसई की सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप के अंतर्गत 500 रुपये की राशि प्रतिमाह दो वर्ष तक निर्धारित योग्यता रखने वाली छात्राओं को दी जाती है।

CSBE Scholarship 2023: सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप के लिए योग्यता

सीबीएसई की सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप के लिए उन्हीं छात्राओं के लिए आवेदन किया जा सकता है जिन्होंने सेकेंड्री (कक्षा 10) की परीक्षा न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण की है और इस वर्तमान में कक्षा 11 में पढ़ रही हैं। साथ ही, छात्रा की मासिक ट्यूशन फीस 1500 रुपये प्रतिमाह से अधिक नहीं होनी चाहिए।

दूसरी तरफ, कक्षा 12 की सिर्फ उन्हीं छात्राओं के लिए सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप के लिए आवेदन किया जा सकता है, जिन्हें कक्षा 11 में यह छात्रवृत्ति दी गई थी। इस प्रकार, कक्षा 12 की छात्राओं के लिए रिन्यूअल अप्लीकेशन सबमिट करना होगा। इसकी भी अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2023 तक बढ़ाई गई है।

CSBE Scholarship 2023: सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप के लिए आवेदन प्रक्रिया

सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप के लिए आवेदन सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट, cbse.gov.in के होमपेज पर ‘लेटेस्ट@सीबीएसई’ सेक्शन में एक्टिव लिंक से या सीधे अप्लीकेशन पोर्टल, cbseit.in पर जाकर किए जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें - CBSE Single Girl Child Scholarship: सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, ये है लास्ट डेट