CSIR NET Result 2023: घोषित हुए सीएसआइआर नेट में सम्मिलित 1.99 लाख उम्मीदवारों के नतीजे, स्कोर कार्ड जारी
CSIR NET Result 2023 एनटीए द्वारा सीएसआइआर नेट रिजल्ट 2023 को लेकर मंगलवार को जारी आधिकारिक सूचना के अनुसार इस दिसंबर 2022 और जून 2023 सत्रों की संयुक्त रूप से आयोजित परीक्षाओं के लिए निर्धारित विषयों हेतु कुल 2.74 लाख उम्मीदवारों ने पंजीकरण किया था। हालांकि परीक्षाओं में 1.99 लाख उम्मीदवार ही सम्मिलित हुए। इन उम्मीदवारों के लिए 425 शहरों में कुल 544 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।
By Rishi SonwalEdited By: Rishi SonwalUpdated: Wed, 26 Jul 2023 09:59 AM (IST)
CSIR NET Result 2023: मंगलवार, 26 जुलाई 2023 की तारीख न सिर्फ UGC NET जून रिजल्ट 2023 का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए निर्णायक रही, बल्कि इसी दिन CSIR-UGC NET दिसंबर 2022/जून 2023 रिजल्ट की राह देख रहे उम्मीदवारों का भी इंतजार समाप्त हो गया। दोनों ही परीक्षाओं का अलग-अलग आयोजन करने वाली राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने नतीजों की घोषणा एक ही दिन 26 जुलाई को कर दी। ऐसे में जो उम्मीदवार एनटीए द्वारा 6 से 8 जून 2023 तक आयोजित ‘ज्वाइंट सीएसआइआर-यूजीसी नेट दिसंबर 2022 व जून 2023’ में सम्मिलित हुए थे, वे अपना परिणाम और स्कोर कार्ड आधिकारिक वेबसाइट, csirnet.nta.nic.in पर देख सकते हैं।
CSIR NET रिजल्ट 2023 डायरेक्ट लिंकयह भी पढ़ें - UGC/CSIR NET ई-सर्टिफिकेट और JRF अवार्ड लेटर NTA जल्द करेगा जारी, ecertificate.nta.ac.in से करें डाउनलोड
एनटीए द्वारा सीएसआइआर नेट रिजल्ट 2023 को लेकर मंगलवार को जारी आधिकारिक सूचना के अनुसार इस दिसंबर 2022 और जून 2023 सत्रों की संयुक्त रूप से आयोजित परीक्षाओं के लिए निर्धारित विषयों हेतु कुल 2.74 लाख उम्मीदवारों ने पंजीकरण किया था। हालांकि, परीक्षाओं में 1.99 लाख उम्मीदवार ही सम्मिलित हुए। एनटीए ने इन उम्मीदवारों के लिए देश भर के 425 शहरों में कुल 544 परीक्षा केंद्र बनाए थे। जिन विषयों के लिए परीक्षाएं आयोजित की गई थीं, उनमें केमिकल साइंसेस, लाइफ साइंसेस, मैथमेटिकल साइंसेस, फिजिकल साइंसेस और अर्थ, एटमॉस्फेरिक, ओशियन एण्ड प्लैनेटरी साइंसेस शामिल हैं।
एनटीए ने आयोजित विषयों के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती और जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) हेतु पात्रता निर्धारित करने के लिए ज्वाइंट सीएसआइआर-यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन किया था। परीक्षा के आयोजन के बाद 14 जून को प्रोविजिनल आंसर-की जारी किए गए थे और इन पर उम्मीदवारों से उनकी आपत्तियों को 16 जून तक आमंत्रित किया गया था। इन आपत्तियों की समीक्षा के बाद नतीजे 25 जुलाई को घोषित किए गए।
एनटीए द्वारा जारी रिजल्ट नोटिस के अनुसार जिन उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया है, उनकी योग्यता, स्व-घोषणा पत्र और अन्य डॉक्यूमेंट्स का वेरिफिकेशन किया जाएगा। इसके बाद ही उम्मीदवारों को सर्टिफिकेट जारी किए जाएंगे।