CSIR SO ASO Result 2024: घोषित हुए CASE 2023 स्टेज 1 परीक्षा परिणाम, 8880 उम्मीदवार सफल, देखें लिस्ट
वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (CSIR) ने अनुभाग अधिकारी (SO) और सहायक अनुभाग अधिकारी (ASO) के कुल 444 पदों पर भर्ती के लिए आयोजित संयुक्त प्रशासनिक सेवाएं परीक्षा (CASE) 2023 परीक्षा के पहले चरण यानी स्टेज 1 के नतीजों की घोषणा कर दी है। खबरों के मुताबिक परिषद द्वारा स्टेज 1 के नतीजे (CSIR SO ASO Result 2024) आज यानी सोमवार 3 जून को घोषित किए गए।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। CSIR CASE 2023 परीक्षा के स्टेज 1 में सम्मिलित हुए उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर। वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (CSIR) ने अनुभाग अधिकारी (SO) और सहायक अनुभाग अधिकारी (ASO) के कुल 444 पदों पर भर्ती के लिए आयोजित संयुक्त प्रशासनिक सेवाएं परीक्षा (CASE) 2023 परीक्षा के पहले चरण यानी स्टेज 1 के नतीजों की घोषणा कर दी है। खबरों के मुताबिक परिषद द्वारा स्टेज 1 के नतीजे (CSIR SO ASO Result 2024) आज यानी सोमवार, 3 जून को घोषित किए गए। इसके साथ ही CSIR ने एसओ एएसओ प्रथम चरण की परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर अगले चरण के लिए सफल घोषित 8880 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है।
CSIR SO ASO Result 2024: ये 8880 उम्मीदवारों देगें स्टेज 2, देखें लिस्ट
ऐसे में जो उम्मीदवार CSIR द्वारा आयोजित स्टेज 1 परीक्षा में सम्मिलित हुए थे, वे अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट, csir.res.in पर एक्टिव लिंक या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से देख सकते हैं। इस लिंक के माध्यम से उम्मीदवार CASE 2023 स्टेज 2 के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की सूची देख सकते हैं। वहीं, उम्मीदवारों को अपना स्कोर कार्ड डाउनलोड करने के लिए पोर्टल पर या नीचे दिए गए अन्य लिंक पर क्लिक करना होगा और फिर नए पेज पर अपनी पंजीकृत ईमेल आइडी और जन्म-तिथि के विवरणों को भरकर सबमिट करना होगा। इसके बाद उम्मीदवार अपना स्कोर कार्ड ऑनलाइन देख सकेंगे।
बता दें कि CSIR ने CASE 2023 भर्ती परीक्षा के लिए अधिसूचना (सं.E-I/RC/2023/1) जारी करते हुए आवेदन प्रक्रिया 8 दिसंबर 2023 से शुरू की थी और आखिरी तारीख 12 जनवरी 2024 थी। इसके बाद निर्धारित चयन प्रक्रिया के पहले चरण में स्टेज 1 परीक्षा का आयोजन किया गया था, जिसके नतीजों की घोषणा आज, 3 जून 2024 को कर दी गई।