CSIR UGC NET 2023: सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर एप्लीकेशन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि एक्सटेंड, जल्द कर लें अप्लाई
सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर 2023 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 4 दिसंबर 2023 तक एक्सटेंड कर दी गयी है। ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने अभी तक एग्जाम में शामिल होने के लिए आवेदन नहीं किया है और इसमें शामिल होना चाहते हैं उनके लिए यह अंतिम मौका है। अभ्यर्थी तुरंत ही ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इस इस पेज से फॉर्म भर सकते हैं।
By Amit YadavEdited By: Amit YadavUpdated: Sat, 02 Dec 2023 10:39 AM (IST)
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से सीएसआईआर यूजीसी नेट 2023 एप्लीकेशन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि एक्सटेंड कर दी गयी है। ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने निर्धारित अंतिम तिथि 30 नवंबर 2023 तक किसी कारणवश आवेदन नहीं कर पाया है उनके लिए एक और मौका है। ऐसे अभ्यर्थी अब 4 दिसंबर 2023 तक ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भर सकते हैं। एप्लीकेशन फॉर्म एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर उपलब्ध है जहां से आप आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।
CSIR UGC NET December 2023: आवेदन के मुख्य बिंदु
सीएसआईआर नेट 2024 आवेदन पत्र भरने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर जाएं। इसके बाद Joint CSIR-UGC NET Registration open (Click Here) पर क्लिक करें। इसके बाद अभ्यर्थी न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके पहले पंजीकरण कर लें। इसके बाद ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करें। अंतिम चरण में अभ्यर्थी निर्धारित शुल्क जमा करने के बाद फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।
CSIR UGC NET 2023 Application Form Direct Link
CSIR UGC NET 2023 Registration: आवेदन शुल्क
सीएसआईआर नेट दिसंबर 2023 में आवेदन करने के साथ ही निर्धारित शुल्क जमा करना अनिवार्य है। जनरल श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए शुल्क 1100 रुपये, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए 550 रुपये एवं एससी/ एसटी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 275 रुपये तय किया गया है। पीडब्यूडी श्रेणी से आने वाले अभ्यर्थी निशुल्क एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।CSIR UGC NET 2023: इन डेट्स में कर सकेंगे करेक्शन
अगर उम्मीदवारों से आवेदन पत्र भरते समय कोई त्रुटि हो जाती है तो वे उसमें संशोधन कर सकेंगे। करेक्शन विंडो 6 दिसंबर को ओपन कर दी जाएगी जो 8 दिसंबर 2023 तक ओपन रहेगी। अभ्यर्थी इन निर्धारित तिथियों में आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकेंगे।यह भी पढ़ें- UGC NET Exam City Slip: यूजीसी नेट एग्जाम सिटी स्लिप ugcnet.nta.nic.in पर जारी, यहां से करें डाउनलोड