Move to Jagran APP

CSIR UGC NET December 2023: सीएसआईआर यूजीसी नेट एग्जाम में होना है शामिल तो तुरंत भरें फॉर्म, आज है आखिरी डेट

सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर एग्जाम (CSIR UGC NET December 2023) एप्लीकेशन फॉर्म भरने की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद करेक्शन विंडो ओपन की जाएगी। सुधार विंडो 2 से 4 दिसंबर 2023 तक एक्टिव रहेगी। इस दौरान अभ्यर्थी अपने आवेदन पत्र में हुई गड़बड़ियों में सुधार कर सकेंगे। यह परीक्षा अगले महीने दिसंबर में आयोजित की जाएगी। ज्यादा जानकारी के लिए पोर्टल पर करें विजिट।

By Nandini DubeyEdited By: Nandini DubeyUpdated: Thu, 30 Nov 2023 09:15 AM (IST)
Hero Image
CSIR UGC NET December 2023: सीएसआईआर यूजीसी नेट एग्जाम फॉर्म भरने की अंतिम तिथि आज है।
 एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर (CSIR UGC NET December 2023) परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक कैंडिडेट्स के लिए अहम सूचना है। आज, 30 नवंबर, 2023 को काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च ( Council of Scientific and Industrial Research, CSIR National Eligibility Test) यूजीसी नेट परीक्षा के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख है। इसलिए, कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे बिना देरी किए तुरंत अप्लाई कर दें। आवेदन करने के लिए उन्हें csirnet.nta.ac.in पर जाकर आवेदन करना होगा।

एप्लीकेशन फॉर्म भरने की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद करेक्शन विंडो ओपन की जाएगी। सुधार विंडो 2 से 4 दिसंबर, 2023 तक एक्टिव रहेगी। इस दौरान अभ्यर्थी अपने आवेदन पत्र में हुई गड़बड़ियों में सुधार कर सकेंगे।

CSIR UGC NET December 2023: ये देना होगा शुल्क

इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले सामान्य उम्मीदवारों को बतौर शुल्क 1,100 रुपये और अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) उम्मीदवारों के लिए 275 रुपये देने होंगे। वहीं, अन्य आरक्षित श्रेणियों से संबंधित उम्मीदवारों को 550 रुपये का भुगतान करना होगा। परीक्षा फीस का भुगतान डेबिट या क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग या यूपीआई के माध्यम से ऑनलाइन किया जा सकता है।

CSIR UGC NET December 2023: दिसंबर में होगी परीक्षा

सीएसआईआर यूजीसी नेट 2023 परीक्षा 27, 28 और 29 दिसंबर को आयोजित होने वाली है। परीक्षा से कुछ दिन पहले प्रवेश पत्र रिलीज किए जाएंगे। अभ्यर्थी पोर्टल पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकेंगे। 

CSIR UGC NET December 2023: सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा के लिए ऐसे करें आवेदन 

सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं। इसक बाद,होमपेज पर रजिस्ट्रेशन विकल्प पर क्लिक करें। अब नाम, ईमेल आईडी, संपर्क जानकारी जैसे विवरण दर्ज करके पंजीकरण फॉर्म भरें। इसके बाद, पंजीकरण के दौरान जेनरेट क्रेडेंशियल दर्ज करके लॉगिन करें।आवश्यक विवरण के साथ आवेदन पत्र भरें।आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें। डाउनलोड करें और पुष्टिकरण पृष्ठ का प्रिंटआउट लें।

यह भी पढ़ें: CSIR UGC NET 2023: सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा फॉर्म भरने में अब न करें देरी, परसों है अंतिम तिथि