CSIR UGC NET Exam 2023: सीएसआईआर यूजीसी नेट रजिस्ट्रेशन शुरू, इस तारीख तक करें अप्लाई और जून में होगा एग्जाम
CSIR UGC NET Exam 2023 आधिकारिक शेड्यूल के अनुसार परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद फॉर्म में करेक्शन प्रक्रिया शुरू होगी। यह करेक्शन विंडो 12 अप्रैल को खुलेगी और 18 अप्रैल2023 तक ओपन रहेगी। वहीं यह परीक्षा 67 और 8 जून 2023 को आयोजित की जाएगी।
By Nandini DubeyEdited By: Nandini DubeyUpdated: Sat, 11 Mar 2023 04:26 PM (IST)
एजुकेशन डेस्क। CSIR UGC NET Exam 2023: सीएसआईआर यूजीसी नेट 2023 परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च यूजीसी नेट दिसंबर और जून 2023 सत्र के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आधिकारिक साइट csirnet.nta.nic.in पर शुरू कर दी है। इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 10 अप्रैल, 2023 तक स्वीकार किए जाएंगे। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने के लिए अंतिम समय का इंतजार न करें बल्कि समय रहते अप्लाई कर दें।
आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके पढ़ें पूरा आधिकारिक नोटिफिकेशन
इस तारीख से खुलेगी करेक्शन विंडो आधिकारिक शेड्यूल के अनुसार, परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद फॉर्म में करेक्शन प्रक्रिया शुरू होगी। यह करेक्शन विंडो 12 अप्रैल को खुलेगी और 18 अप्रैल, 2023 तक ओपन रहेगी। वहीं, यह परीक्षा 6, 7 और 8 जून, 2023 को आयोजित की जाएगी।
CSIR UGC NET Exam 2023: सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा के लिए ऐसे करें आवेदन सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा के लिए आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक साइट ugcnet.nta.nic.in पर जाना होगा। अब होम पेज पर उपलब्ध सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें। आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें। अब सबमिट पर क्लिक करें और आपका आवेदन जमा हो गया है। अब कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड करें और आगे की जरूरत के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।
सीएसआईआर यूजीसी नेट साीबीटी मोड में आयोजित की जाएगी। वहीं, प्रश्न पत्र में एमसीक्यू शामिल होंगे। यह परीक्षा 180 मिनट की होगी। एग्जाम से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा। यह भी पढ़ें: MH CET LLB 2023: महाराष्ट्र सीईटी 5 वर्षीय एलएलबी रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट आज, 1 अप्रैल को होगी परीक्षा