CTET 2022 Application Form: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, टेस्ट दिसंबर-जनवरी में
CTET 2022 Application Form देश भर के सरकारी व निजी विद्यालयों में पहली से आठवीं तक कक्षाओं में टीचिंग जॉब करने के इच्छुक उम्मीदवारों को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में सम्मिलित होना होगा जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है।
By Rishi SonwalEdited By: Updated: Tue, 01 Nov 2022 08:51 AM (IST)
एजुकेशन डेस्क। CTET 2022 Application Form: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया पूर्व घोषित कार्यक्रम 31 अक्टूबर 2022 से शुरू कर दी है। बोर्ड द्वारा सीटीईटी 2022 अप्लीकेशन फॉर्म को परीक्षा पोर्टल, ctet.nic.in पर उपलब्ध कराया गया है। जो उम्मीदवार देश भर के स्कूलों में पहली से लेकर पांचवीं या छठीं से लेकर आठवीं या पहली से लेकर आठवीं तक की कक्षाओं में अध्यापन का कैरियर बनाना चाहते हैं, वे सीबीएसई द्वारा दिसंबर 2022-जनवरी 2023 के दौरान आयोजित किए जाने वाले सीटीईटी 2022 में सम्मिलित होकर अनिवार्य पात्रता अर्जित कर सकते हैं।
सीटीईटी 2022 अप्लीकेशन फॉर्म ऑनलाइन सबमिट करने जा रहे उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि यदि वे पहली से पांचवीं तक की कक्षाओं में टीचिंग जॉब करना चाहते हैं तो उन्हें पेपर 1 के लिए आवेदन करना होगा और छठीं से आठवीं के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को पेपर 2 के लिए अप्लाई करना होगा। हालांकि, पहली से आठवीं तक अध्यापन के इच्छुक उम्मीदवार दोनो ही पेपरों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को एक पेपर (1 या 2) के लिए 1000 रुपये और दोनों पेपरों के लिए 1200 रुपये का शुल्क भरना होगा।
यह भी पढ़ें - JSSC PGTTCE 2022: झारखण्ड में 3120 पोस्ट ग्रेजुएट टीचर की भर्ती के लिए आवेदन का आज है अंतिम दिन
CTET 2022 Application Form: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन हेतु योग्यता
सीटीईटी 2022 अप्लीकेशन फॉर्म भरने के इच्छुक उम्मीदवारों को निर्धारित योग्यता मानदंडों को पूरा करना होगा। पेपर 1 में वे ही उम्मीदवार सम्मिलित हो सकते हैं जिन्होंने 10+2 के साथ एलीमेंट्री एजुकेशन में डिप्लोमा या स्नातक डिग्री ली हो अथवा स्नातक के साथ बीएड किया हो। वहीं, पेपर 2 के लिए स्नातक के साथ बीएड किए उम्मीदवार सीटीईटी अप्लीकेशन 2022 सबमिट कर सकते हैं। अधिक जानकारी व अन्य विवरणों को उम्मीदवार CTET 2022 एग्जाम नोटिफिकेशन अवश्य चेक कर लें।
यह भी पढ़ें - Sarkari Naukri 2022: नवंबर में इन 67,000 सरकारी नौकरियों के लिए है आवेदन का मौका, देखें अधिसूचना व आवेदन लिंक