CTET July 2023 Answer Key: सीटीईटी परीक्षा के प्रोविजिनल आंसर-की इस तारीख तक संभव, ऐसे जान सकेंगे स्कोर
CTET July 2023 Answer Key ऐसे में जबकि जुलाई सत्र के लिए सीटीईटी आंसर-की 2023 केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) कभी भी जारी कर सकता है तो उम्मीदवारों को इसे डाउनलोड करने के स्टेप्स को जान लेना चाहिए। बोर्ड द्वारा उत्तर-कुंजी सीटीईटी परीक्षा पोर्टल ctet.nic.in पर जारी की जाएगी। उम्मीदवार अपने अप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ के माध्यम से लॉग-इन करके उत्तर-कुंजी डाउनलोड कर सकेंगे।
By Rishi SonwalEdited By: Rishi SonwalUpdated: Fri, 25 Aug 2023 01:36 PM (IST)
CTET July 2023 Answer Key: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) के जुलाई 2023 सत्र के लिए अनौपचारिक उत्तर-कुंजी जारी की जानी है। बोर्ड ने सीटीईटी जुलाई 2023 आंसर-की जारी किए जाने की तारीख का एलान नहीं किया है, लेकिन सीबीएसई द्वारा पिछले सत्र की परीक्षा के पैटर्न को देखें को आंसर-की परीक्षा आयोजन की तिथि से एक सप्ताह के भीतर यानि 27 अगस्त तक जारी की जा सकती है। ऐसे में जबकि बोर्ड ने परीक्षा का आयोजन 20 अगस्त को किया था, सीटीईटी आंसर-की 2023 इस सप्ताह के दौरान कभी भी जारी किए जाने की उम्मीद है।
CTET July 2023 Answer Key: ऐसे करें डाउनलोड सीटीईटीआंसर-की
ऐसे में जबकि जुलाई सत्र के लिए सीटीईटी आंसर-की 2023 सीबीएसई कभी भी जारी कर सकता है, तो उम्मीदवारों को इसे डाउनलोड करने के स्टेप्स को जान लेना चाहिए। बोर्ड द्वारा उत्तर-कुंजी सीटीईटी परीक्षा पोर्टल, ctet.nic.in पर जारी की जाएगी। उम्मीदवारों को इस पोर्टल पर विजिट करना होगा और फिर होम पेज पर ही दिए गए कैंडिडेट एक्टिविटी सेक्शन में एक्टिव किए जाने वाले आंसर-की डाउनलोड लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद उम्मीदवारों को नए पेज पर अपने अप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ के माध्यम से लॉग-इन करना होगा। इसके बाद उम्मीदवार अपने सम्बन्धित पेपर और कोड के लिए अनौपचारिक उत्तर कुंजियां देख सकेंगे।