Move to Jagran APP

CTET July 2023: सीटीईटी जुलाई सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, ctet.nic.in पर इन सिंपल स्टेप्स से करें आवेदन

CTET July 2023 इच्छुक और योग्य उम्मीदवार जाकर पोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। कैंडिडेट्स इस बात का ध्यान रखें कि फॉर्म भरते वक्त सभी नियमों को ध्यान से पढ़ लें और इसके बाद ही अप्लाई करें।

By Nandini DubeyEdited By: Nandini DubeyPublished: Thu, 27 Apr 2023 05:25 PM (IST)Updated: Thu, 27 Apr 2023 05:32 PM (IST)
CTET July 2023: सीटीईटी जुलाई सत्र की परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए हैं।

एजुकेशन डेस्क। CTET July 2023: सीटीईटी जुलाई सत्र की परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए हैं। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, सीबीएसई (Central Board of Secondary Education, CBSE) ने CTET July 2023 सत्र के लिए अप्लाई करने के लिए आधिकारिक साइट ctet.nic.in पर लिंक एक्टिव किया है। हालांकि, बोर्ड ने इस संबंध में कोई आधिकारिक नोटिफिकेशन पोर्टल पर रिलीज नहीं किया है। केवल अप्लाई करने के लिए लिंक को ऑफिशियल वेबसाइट पर एक्टिव किया गया है। ऐसे में उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि डिटेल्ड नोटिफिकेशन के लिए वे पोर्टल पर विजिट करते रहें।

आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक 

सीटीईटी जुलाई रजिस्ट्रेशन के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक 

यह भी पढ़ें - CTET 2023: ‘पहले आओ पहले पाओ’ से मिलेगी एग्जाम सिटी, जल्द करें अप्लाई केंद्रीय शिक्षक पात्रता के लिए

ctet.nic.in पर सावधानी से भरें फॉर्म

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार जाकर पोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। कैंडिडेट्स इस बात का ध्यान रखें कि आवेदन करते वक्त सभी नियमों और शर्तों को ध्यान से पढ़ लें क्योंकि ऐसा न हो फॉर्म में किसी भी तरह की गलत जानकारी पकड़ में आने पर आवेदन पत्र रिजेक्ट कर दिया जाए। उम्मीदवारों की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स भी दिए गए हैं, जिनाको फाॅलो करके भी उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

CTET July 2023: सीटीईटी जुलाई सत्र की परीक्षा के लिए ऐसे करें आवेदन 

सबसे पहले उम्मीदवार बीएसई सीटीईटी की आधिकारिक साइट ctet.nic.in पर जाएं। अब होम पेज पर उपलब्ध सीटीईटी जुलाई 2023 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें। अब एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को पहले अपना पंजीकरण कराना होगा। अब एक बार हो जाने के बाद, आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें। अब सबमिट पर क्लिक करें और कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड करें। आगे की जरूरत के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

यह भी पढ़ें: CBSE 10,12 Result 2023: इस साल टूट गया था रिकार्ड, 12वीं में 98 फीसदी से ऊपर गया था रिजल्ट, जानें परिणाम डेट


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.