CTET July 2024 Answer Key: भारी-भरकम ऑब्जेक्शन फीस से उम्मीदवार परेशान, कई उत्तर गलत होने की कर रहे शिकायत
CBSE द्वारा 7 जुलाई को आयोजित CTET जुलाई 2024 के लिए अनौपचारिक उत्तर-कुंजियां (Answer Key) बुधवार 24 जुलाई को जारी करते हुए उम्मीदवारों से उनकी आपत्तियों को स्वीकार की जा रही हैं। उम्मीदवार ति प्रश्न 1000 रुपये शुल्क के ऑनलाइन भुगतान के साथ शुक्रवार 26 जुलाई तक परीक्षा पोर्टल ctet.nic.in पर लॉग-इन करके दर्ज करा सकते हैं। हालांकि अधिक शुल्क की वजह से उम्मीदवार नाराजगी जता रहे हैं।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। देश भर के सरकारी और निजी स्कूलों में कक्षा 1 से 5 और कक्षा 6 से 8 तक टीचिंग के लिए योग्यता निर्धारित करने हेतु केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा 7 जुलाई को आयोजित केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) जुलाई 2024 के दोनों प्रश्न-पत्रों (पेपर 1 और पेपर 2) के लिए अनौपचारिक उत्तर-कुंजियां (Answer Key) बुधवार, 24 जुलाई को जारी की गईं। इसके साथ ही बोर्ड ने इन उत्तर-कुंजियों पर उम्मीदवारों से उनकी आपत्तियां आमंत्रित की हैं, जिसे उम्मीदवार प्रति प्रश्न 1000 रुपये शुल्क के ऑनलाइन भुगतान के साथ शुक्रवार, 26 जुलाई तक परीक्षा पोर्टल, ctet.nic.in पर लॉग-इन करके दर्ज करा सकते हैं।
हालांकि, CBSE द्वारा CTET जुलाई 2024 आंसर-की पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए लिए जा रहे शुल्क को लेकर परीक्षा में सम्मिलित हुए उम्मीदवार अपनी नाराजगी जता रहे हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर विभिन्न उम्मीदवारों द्वारा किए गए पोस्ट के मुताबिक प्रति प्रश्न की दर से लिए जा रहे शुल्क को भरने असमर्थ हैं क्योंकि कई प्रश्न के उत्तरों उन्हें गलत बताया। एक उम्मीदवार ने X पर पोस्ट किया कि बुकलेट K के इंग्लिश पैसेज सेक्शन में प्रश्न संख्या 126, 127, 128, 129 और 132 के लिए जारी किए गए उत्तर गलत हैं। ऐसे में इस उम्मीदवार को आपत्ति दर्ज कराने के लिए 5000 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा।
यह भी पढ़ें - CTET Answer Key 2024: सीटीईटी प्रोविजनल आंसर की ctet.nic.in पर हुई जारी, इन स्टेप्स से करें डाउनलोड
बता दें कि CBSE ने वर्ष में दो बार (जुलाई और दिसंबर) में आयोजित की जाने वाले CTET के जुलाई 2024 सत्र के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 मार्च से 2 अप्रैल तक संचालित की थी। इस परीक्षा के लिए पंजीकरण हेतु बोर्ड द्वारा एक पेपर 1 के लिए 1000 रुपये और दोनों पेपरों के लिए 1200 रुपये शुल्क लिया गया था।