Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

CTET eCertificate: केंद्रीय शिक्षक पात्रता जुलाई परीक्षा का सर्टिफिकेट ऐसे करें डाउनलोड, CBSE ने घोषित किए नतीजे

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा 7 जुलाई को आयोजित केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) के जुलाई सत्र के नतीजे 31 जुलाई को जारी किए गए। पेपर 1 में सफल घोषित 127159 उम्मीदवारों या पेपर 2 में उत्तीर्ण 239120 उम्मीदवारों को ई-सर्टिफिकेट CBSE द्वारा डिजीलॉकर के माध्यम से जारी किया जाएगा। सीटीईटी सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए डिजीलॉकर पोर्टल digilocker.gov.in पर विजिट करना होगा।

By Rishi Sonwal Edited By: Rishi Sonwal Updated: Thu, 01 Aug 2024 11:14 AM (IST)
Hero Image
CTET July 2024 eCertificate Download: फाइनल आंसर-की और नतीजे CBSE ने 31 जुलाई को जारी कर दिए।

एजुकेशन डेस्क, दिल्ली। केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) के जुलाई 2024 सत्र के नतीजे केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने बुधवार, 31 जुलाई को घोषित कर दिए। बोर्ड ने कक्षा 1 से 5 तक अध्यापन हेतु पात्रता के लिए आयोजित पेपर 1 और कक्षा 6 से 8 तक के लिए पेपर 2 का आयोजन 7 जुलाई को किया था। इसके बाद बोर्ड ने प्रोविजिनल आंसर-की 24 जुलाई को जारी करते हुए उम्मीदवारों से उनकी आपत्तियों को 28 जुलाई (संशोधित) तक आमंत्रित किया था, जिनकी समीक्षा के बाद फाइनल आंसर-की और नतीजे जारी कर दिए गए।

ऐसे में CBSE द्वारा आयोजित CTET जुलाई 2024 सत्र के पेपर 1 में सम्मिलित होने के लिए पंजीकरण किए 8,30,242 उम्मीदवारों और पेपर 2 के लिए पंजीकृत 16,99,823 उम्मीदवारों में से पहले पेपर में शामिल हुए 6,78,707 कैंडिडेट्स तथा पेपर 2 में 14,07,332 अभ्यर्थी अपना परिणाम ऑनलाइन देख सकते हैं। उम्मीदवार परीक्षा पोर्टल, ctet.nic.in पर एक्टिव लिंक से अपने रोल नंबर को भरकर सबमिट करके परिणाम देख सकते हैं। साथ ही, अपना प्राप्तांक भी जान सकते हैं।

CTET जुलाई 2024 परिणाम लिंक

CTET July 2024 eCertificate Download: सर्टिफिकेट ऐसे करें डाउनलोड

हालांकि, CTET जुलाई 2024 सत्र के पेपर 1 में सफल घोषित 1,27,159 उम्मीदवारों या पेपर 2 में उत्तीर्ण 2,39,120 उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि उन्हें ई-सर्टिफिकेट CBSE द्वारा डिजीलॉकर के माध्यम से जारी किया जाएगा। ऐसे में सफल उम्मीदवारों को अपना सीटीईटी सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए डिजीलॉकर पोर्टल, digilocker.gov.in पर या इसके मोबाइल ऐप्प को डाउनलोड करके अपने आधार नंबर और मोबाइल नंबर से लॉग-इन करना होगा। लॉग-इन के बाद उम्मीदवार अपना प्रमाण-पत्र डाउनलोड कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें - CTET July Result 2024: सीबीएसई ने जारी किया सीटीईटी जुलाई सेशन का रिजल्ट, जानें क्वालिफाइड अभ्यर्थियों की संख्या