CTET July 2024 Live Updates: सीबीएसई सीटीईटी परीक्षा हुई संपन्न, क्वालीफाई करने के लिए प्राप्त करने होंगे इतने अंक
केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) के जुलाई 2024 का आयोजन 7 जुलाई को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा किया जा रहा है। इस परीक्षा (CTET July 2024 Live Updates) में सम्मिलित होने के लिए बोर्ड ने उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र के साथ-साथ जरूरी निर्देश पहले ही जारी कर दिए थे। परीक्षा के बाद उम्मीदवार पेपर 1 और पेपर 2 का विश्लेषण जान सकेंगे।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) के जुलाई 2024 सत्र का आयोजन इस रविवार, 7 जुलाई को किया जाना है। इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आवेदन किए उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र (CTET Admit Card July 2024) जारी कर दिए गए हैं। CBSE CTET एडमिट कार्ड 2024 के साथ-साथ उम्मीदवारों को परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए अपना एक वैलिड फोटो आइडी प्रूफ ले जाना होगा। हालांकि, उम्मीदवारों को कई प्रतिबंधित वस्तुएं साथ नहीं ले जानी चाहिए।
CTET July 2024 Live: वर्ग के अनुसार क्वालीफाई करने के लिए प्राप्त करने होंगे कितने अंक?
आंसर की जारी होने के बाद उम्मीदवारों का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। सीटीईटी परीक्षा में क्वालीफाई करने के लिए सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक और एससी/ एसटी/ ओबीसी वर्ग को 55 फीसदी अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा।
CTET July 2024 Answer Key: जल्द जारी होगी आंसर की
सीटीईटी परीक्षा संपन्न होने के बाद अब सीबीएससी की ओर से कुछ दिन बाद आंसर की एवं रिस्पॉन्स शीट जारी कर दी जाएगी। इसके बाद अभ्यर्थी अपने प्रश्न उत्तरों का मिलान कर सकेंगे और किसी उत्तर से संतुष्ट न होने पर उस पर ऑब्जेक्शन भी दर्ज कर सकेंगे।
Live CTET July 2024 Exam: सीटीईटी परीक्षा हुई संपन्न
सीबीएसई की ओर से दोनों ही शिफ्ट की परीक्षा का आयोजन सफलतापूर्वक कर लिया गया है। इस वर्ष दोनों ही शिफ्ट में प्रश्न पत्र का स्तर न ही कठिन और न ही सरल रहकर मीडियम स्तर के रहा है।
Live CTET July 2024 Exam: कुछ देर में संपन्न होगा पेपर-1, यहां से जान सकेंगे एग्जाम एनालिसिस
सीटीईटी दूसरी शिफ्ट की परीक्षा 4 बजकर 30 मिनट पर संपन्न हो जाएगी। इसके बाद अभ्यर्थी यहां से प्रश्न पत्र का स्तर एवं अभ्यर्थियों का रिस्पॉन्स जान सकेंगे।
CTET July 2024: ये है क्वालिफाइंग पर्सेंटेज
केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में क्वालीफाई होने के लिए सामान्य श्रेणी को न्यूनतम 60 फीसदी अंक एवं एससी/ एसटी/ ओबीसी वर्ग को 55 फीसदी अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा।
CTET July 2024 Exam: दूसरी शिफ्ट की परीक्षा हुई शुरू
सीबीएसई की ओर से सीटीईटी जुलाई 2024 दूसरी शिफ्ट की परीक्षा शुरू कर दी गई है। दूसरी शिफ्ट में पेपर-1 का आयोजन किया जाएगा।
CTET 2024 Live: दूसरी शिफ्ट में पेपर 1 का होगा आयोजन
दूसरी शिफ्ट में पेपर 1 का आयोजन किया जाएगा। इसमें कुल बहुविकल्पीय प्रकार के 150 प्रश्न पूछे जायेंगे। प्रश्न पत्र हल करने के लिए उम्मीदवारों को 2:30 घंटे का समय प्रदान किया जाएगा।
CTET 2024 Live: दोपहर 2:30 बजे से दूसरी शिफ्ट की परीक्षा
सीबीएसई की ओर से पहली शिफ्ट की परीक्षा संपन्न हो चुकी है। अब दूसरी शिफ्ट का आयोजन दोपहर 2:30 से 4 बजे तक किया जाएगा। दूसरी शिफ्ट में पेपर-1 आयोजित होगा।
CTET Exam July 2024: पहली शिफ्ट की परीक्षा हुई संपन्न
सीटीईटी पहली शिफ्ट की परीक्षा संपन्न हो चुकी है। अभ्यर्थियों से बातचीत और विशेषज्ञों की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक इस वर्ष प्रश्न पत्र मध्यम स्तर का रहा है।
CTET Exam July 2024 Live: दूसरी शिफ्ट की परीक्षा के अभ्यर्थी अभी से कर लें तैयारी
दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2:30 पर शुरू होगी। अभ्यर्थी एग्जाम सेंटर पर 2 घंटे पहले ही अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें। तय समय के बाद आपको परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी।
CTET July 2024 Exam Analysis: पहली शिफ्ट की परीक्षा कुछ देर में होगी संपन्न
सीटीईटी पहली शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 12 बजे संपन्न हो जाएगी। इसके बाद आप यहां से कैंडिडेट्स का रिस्पॉन्स और प्रश्न पत्र के स्तर की जानकारी हासिल कर सकेंगे।
CTET July 2024 Exam: पहली शिफ्ट की परीक्षा हुई शुरू
सीटीईटी जुलाई 2024 पहली शिफ्ट की परीक्षा 9:30 से शुरू हो चुकी है जो दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जाएगी।
CTET July 2024 Live: ये है एग्जाम टाइमिंग
सीबीएसई की ओर से पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 09:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जाएगी। इसके बाद दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2 बजे से 4:30 बजे तक संपन्न होगी।
CTET July 2024 Live: ये चीजें साथ ले जाएंगे तो नहीं मिलेगी एंट्री
सीटीईटी जुलाई 2024 सत्र में सम्मिलित होने जा रहे उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि CBSE के निर्देशों के अनुसार कई ऐसी वस्तुएं जिनके साथ ले जाने पर परीक्षा केंद्र पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
ये वस्तुएं हैं - धातु की वस्तुएं, किताबें, नोट्स, कागज, ज्यामिति या पेंसिल बॉक्स, सोने और कृत्रिम आभूषण, प्लास्टिक थैली, पेंसिल थैली, पेंसिल, स्केल, लॉग टेबल, लेखन पैड, इरेज़र, कार्डबोर्ड, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, घड़ी, बटुआ, गूगल, हैंडबैग, मोबाइल फोन, ईयरफोन, माइक्रोफोन, कैमरा, हेडफोन, पेन ड्राइव, पेजर, ब्लूटूथ डिवाइस, कैलकुलेटर, क्रेडिट/डेबिट कार्ड, इलेक्ट्रॉनिक पेन/स्कैनर, भोजन और पेय पदार्थ और अन्य सामान।
CTET Exam 2024 Live: एडमिट कार्ड के साथ आइडी प्रूफ जरूरी
उम्मीदवारों को सीटीईटी जुलाई 2024 में सम्मिलित होने के लिए एडमिट कार्ड के साथ-साथ अपना एक वैलिड फोटो आइडी प्रूफ की ओरिजिनल कॉपी ले जाना होगा।
CTET July 2024 Exam Live: आज दो शिफ्ट में होगा केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन
केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) के जुलाई 2024 सत्र का आयोजन आज यानी रविवार, 7 जुलाई को किया जाएगा। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जानी है।
CTET Exam July 2024 Live: पेपर-2 एग्जाम पैटर्न
पेपर-2 एग्जामिनेशन में बहुविकल्पीय प्रकार के 150 प्रश्न पूछे जाते हैं। प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 अंक निर्धारित है। प्रश्न बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र विषय से 30, लैंग्वेज I (अनिवार्य) से 30, लैंग्वेज II (अनिवार्य) से 30, गणित एवं विज्ञान विषय से 60/बी. सामाजिक अध्ययन एवं सामाजिक विज्ञान 60 प्रश्न पूछे जाएंगे।
CTET Exam Pattern: पेपर-1 का ये है एग्जाम पैटर्न
सीटीईटी पेपर 1 में बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र, भाषा I (अनिवार्य), भाषा II (अनिवार्य), गणित और पर्यावरण अध्ययन विषयों से 30-30 प्रश्न पूछे जाएंगे। इस प्रकार से कुल 150 प्रश्न पूछे जायेंगे और प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 अंक निर्धारित है।
CTET Exam July 2024: प्रश्न पत्र हल करने के लिए मिलेगा कितना समय?
केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में प्रश्न पत्र हल करने के लिए उम्मीदवारों को 2 घंटे 30 मिनट यानी कि ढाई घंटे का समय प्रदान किया जाएगा।
CTET Exam 2024 Live: इन दस्तावेजों को रख लें अपने पास
अभ्यर्थी एग्जाम सेंटर पर एडमिट कार्ड एवं एक वैलिड पहचान पत्र (आधार कार्ड/ पैन कार्ड/ वोटर आईडी कार्ड/ पासपोर्ट/ ड्राइविंग लाइसेंस में से एक) अनिवार्य रूप से साथ लेकर जाएं।
CTET Exam Guidelines: दो घंटे पहले एग्जाम सेंटर पर उपस्थिति करें सुनिश्चित
अभ्यर्थी एग्जाम सेंटर पर दो घंटे पहले अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें। किसी भी प्रकार से लेट होने पर आपको परीक्षा केंद्र पर एंट्री की अनुमति नहीं दी जाएगी।
CTET Exam July 2024 Live: एग्जाम गाइडलाइंस का रखें विशेष ध्यान
सीबीएसई की ओर से सीटीईटी परीक्षा का आयोजन कल दो शिफ्ट में करवाया जाएगा। एग्जाम में भाग लेने जा रहे अभ्यर्थी एग्जाम गाइडलाइंस का अभी से अवलोकन कर लें ताकी एग्जाम सेंटर पर आपको किसी भी प्रकार की समस्या न हो।
CBSE CTET July 2024: ये रहा एडमिट कार्ड लिंक
सीटीईटी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ दर्ज करना होगा।
CTET Admit Card 2024 Link
CTET Admit Card Download 2024: इन स्टेप्स से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
- सीटीईटी 2024 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर विजिट करें।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको लेटेस्ट न्यूज में एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें।
- एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ एवं दिया गया सिक्योरिटी पिन दर्ज करें।
- इसके बाद आपका प्रवेश पत्र स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड करके इसका प्रिंटआउट निकाल सकते हैं।
CBSE CTET Admit Card 2024: एडमिट कार्ड हो चुके जारी
एग्जाम में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड महत्वपूर्ण दस्तावेज है। सीबीएसई की ओर से एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड पहले ही जारी किये जा चुके हैं इसलिए अभ्यर्थी तुरंत ही ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
CTET July 2024 Exam Timing: ये रहेगी एग्जाम टाइमिंग
सीबीएसई की ओर से पेपर 2 का आयोजन सुबह की शिफ्ट में 09:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक और पेपर 1 का आयोजन दोपहर 2 बजे से 4:30 बजे तक किया जाएगा।
CTET July 2024 Live: कल यानी 7 जुलाई को होगा एग्जाम
सीबीएसई की ओर से सीटीईटी परीक्षा कल यानी 7 जुलाई 2024 को देशभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा।
CTET Exam July 2024 Live: 2 घंटे पहले करना होगा रिपोर्ट
उम्मीदवारों को अपने परीक्षा केंद्र पर निर्धारित समय से 2 घंटे पहले रिपोर्ट करना होगा।
CTET Exam 2024 Live: कक्षा 6-8 तक टीचिंग के लिए पेपर 1
इसी प्रकार तक कक्षा 6 से कक्षा 8 तक टीचिंग के लिए पात्रता हेतु पेपर 2 का आयोजन किया जाएगा।
CTET July 2024 Live: कक्षा 1-5 तक टीचिंग के लिए पेपर 1
सीटीईटी 2024 के पेपर 1 में वे उम्मीदवार सम्मिलित होंगे जो कक्षा 1 से कक्षा 5 तक शिक्षण के लिए पात्रता अर्जित करना चाहते हैं।
CTET 2024 Shift Timings Live: 2 घंटे पहले करना होगा रिपोर्ट
केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024 में उम्मीदवारों को आवंटित पाली के शुरू होने के समय से 2 घंटे पहले अपने परीक्षा केंद्रों पर रिपोर्ट करना होगा।
CTET July Exam 2024 Live: परीक्षा रविवार को दो पालियों में
सीबीएसई द्वारा सीटीईटी जुलाई 2024 सत्र का आयोजन रविवार, 7 जुलाई को किया जाना है। परीक्षा 2.30-2.30 घंटों को पालियों में आयोजित की जानी है।
CTET Exam 2024 Live: CBSE ने एडमिट कार्ड जारी किए
सीबीएसई ने सीटीईटी जुलाई 2024 सत्र के लिए प्रवेश पत्र आज, 5 जुलाई को जारी कर दिए हैं। परीक्षा इस रविवार, 7 जुलाई को आयोजित होनी है।
CTET Admit Card Download 2024 Live: अप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थी से करें डाउनलोड
उम्मीदवार अपना प्रवेश पत्र अपने अप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की डिटेल से लॉग-इन करके डाउनलोड कर सकते हैं।
CBSE CTET July 2024 Live: परीक्षा इस रविवार को
सीटीईटी जुलाई 2024 का आयोजन सीबीएसई द्वारा इस रविवार, 7 जुलाई को किया जाना है।
CTET 2024 Exam City Slip Live: एग्जाम सिटी स्लिप 25 जून को हुई थी जारी
CBSE ने CTET जुलाई 2024 सत्र के लिए प्रवेश पत्र जारी किए जाने से पहले आवेदन किए उम्मीदवारों को आवंटित परीक्षा की शहर की जानकारी के लिए एडवांस एग्जाम सिटी इंटीमेशन स्लिप को 25 जून को ही जारी कर दिया था ताकि उम्मीदवार समय रहते अपना एग्जाम-डे ट्रैवल प्लान बना सकें।
CTET July Admit Card 2024 Live: इस लिंक से करें डाउनलोड
सीटीईटी जुलाई 2024 सत्र के लिए प्रवेश पत्र CBSE ने जारी कर दिए हैं और डाउनलोड लिंक को आधिकारिक वेबसाइट, ctet.nic.in पर एक्टिव कर दिया है। उम्मीदवार इस पेज पर दिए गए लिंक से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
CBSE CTET Admit Card 2024 Live: जारी हुए केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र
CBSE ने CTET जुलाई 2024 सत्र में सम्मिलित होने के लिए आवेदन किए उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र आज यानी शुक्रवार, 5 जुलाई को जारी कर दिए हैं।
CTET July 2024 Paper 1 and 2 Live Updates: किसके लिए कौन सा पेपर?
जिन उम्मीदवारों को कक्षा 1 से कक्षा 5 तक के शिक्षण हेतु पात्रता प्रमाण-पत्र प्राप्त करनी है उन्हें पेपर 1 में सम्मिलित होना होगा। वहीं, जिन्हें कक्षा 6 से कक्षा 6 तक के लिए पात्रता हासिल करनी है उनको पेपर 2 की परीक्षा देनी होगी।
CTET July 2024 Exam Shits Live Updates: 2 पालियों में होनी है परीक्षा
CBSE द्वारा CTET के अंतर्गत दो पेपरों (पेपर 1 और पेपर 2) का आयोजन किया जाता है। पेपर 1 का आयोजन सुबह की पाली में और पेपर 2 को दोपहर की पाली में आयोजित किया जाएगा।
Live CTET July 2024 Exam Date Updates: 7 जुलाई को होनी है परीक्षा
CBSE ने CTET जुलाई 2024 सत्र के आयोजन की तारीख का ऐलान अधिसूचना के साथ ही कर दिया था। आधिकारिक सूचना के अनुसार परीक्षा 7 जुलाई को आयोजित की जाएगी।
यह भी पढ़ें - CTET Admit Card 2024: सीबीएसई सीटीईटी एडमिट कार्ड जल्द हो सकते हैं जारी, परीक्षा 7 जुलाई को
CTET July 2024 Admit Card Live Updates: डाउनलोड के लिए ये डिटेल जरूरी
उम्मीदवारों को अपना प्रवेश-पत्र डाउनलोड करने के लिए अपना अप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की डिटेल को भरकर सबमिट करना होगा।
CTET Admit Card July 2024 Live Updates: डाउनलोड लिंक ctet.nic.in पर
CBSE द्वारा CTET जुलाई 2024 सत्र में सम्मिलित होने के लिए आवेदन किए उम्मीदवारों को जरूरी प्रवेश पत्र डाउनलोड के लिए लिंक को आधिकारिक वेबसाइट, ctet.nic.in पर एक्टिव किया जाएगा।
CTET July 2024 Admit Card Live Updates: आज जारी होंगे सीटीईटी एडमिट कार्ड
पूर्व परीक्षाओं के पैटर्न के आधार पर CBSE द्वारा CTET जुलाई 2024 के लिए प्रवेश पत्र (Admit Card) आज यानी शुक्रवार, 5 जुलाई को जारी कर दिए जाएंगे।
यह भी पढ़ें - CTET July 2024 Admit Card: सीबीएसई कभी भी जारी कर सकता है सीटीईटी एडमिट कार्ड, इन स्टेप्स को फॉलो कर स्वयं कर सकेंगे डाउनलोड