Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

CUET PG 2023: इसी सप्ताह घोषित हो सकती है सीयूईटी पीजी परीक्षा की तारीख, जून में होगा एग्जाम

CUET PG 2023 कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (Common University Entrance Test CUET) पीजी परीक्षा का आयोजन जून में होने के बाद जुलाई में नतीजे जारी किए जाएंगे। इसके बाद विश्वविद्यालयों को जुलाई के अंत तक प्रवेश प्रक्रिया पूरी करनी होगी।

By Nandini DubeyEdited By: Updated: Tue, 20 Dec 2022 02:38 PM (IST)
Hero Image
कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पीजी की तिथि की जल्द घोषणा की जाएगी।

एजुकेशन डेस्क। CUET PG 2023: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (Common University Entrance Test, CUET) पीजी परीक्षा 2023 तिथि की घोषणा जल्द हो सकती है। संभावना जताई जा रही है कि एनटीए यानी कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर परीक्षा के लिए आधिकारिक सूचना और तिथि दोनों ही जारी कर सकता है।  दरअसल, यूजीसी के अध्यक्ष जगदीश कुमार (UGC Chairman, Mamidala Jagadesh Kumar) ने कुछ समय पहले एक ट्वीट में कहा, था कि अगले सप्ताह, NTA सीयूईटी पीजी परीक्षा तिथियों और आवेदन तिथियों की घोषणा करेगा। इसके अलावा, सीयूईटी पीजी जून 2023 के पहले/दूसरे सप्ताह में आयोजित होने की उम्मीद है। वहीं परिणाम जुलाई 2023 के पहले सप्ताह में घोषित किया जाएगा।

— Mamidala Jagadesh Kumar (@mamidala90) December 16, 2022

एजेंसी आधिकारिक सूचना के साथ वेबसाइट पर पेपर पैटर्न, पाठ्यक्रम, योग्यता सहित डिटेल्स शेयर करेंगे। अब ऐसे में, जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे पोर्टल पर जाकर लेटेस्ट अपडेट की जांच कर सकते हैं।  

13 भाषाओं में होगी परीक्षा 

NTA CUET PG 2023 परीक्षा का आयोजन कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में किया जाएगा। सीयूईटी 2023 परीक्षा का आयोजन असमिया, बंगाली, अंग्रेजी, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू सहित 13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी। इसके साथ ही, भाग लेने वाले विश्वविद्यालय जुलाई 2023 के अंत तक अपनी प्रवेश प्रक्रिया पूरी कर लेंगे। वहीं, 1 अगस्त, 2023 तक 2023-24 के लिए शैक्षणिक सत्र शुरू कर देंगे।

जेईई मेंस, नीट समेत अन्य परीक्षा की तिथि घोषित 

पिछले हफ्ते, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने सीयूईटी यूजी, नीट और जेईई मेन सहित प्रमुख प्रवेश परीक्षाओं के लिए परीक्षा कैलेंडर की घोषणा की थी। इसके अनुसार, जेईई मेंस परीक्षा दो सेशन में आयोजित की जाएगी। पहला सेशन जनवरी और दूसरा अप्रैल में होगा। वहीं पहले सेशन के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू भी हो चुकी है।