Move to Jagran APP

CUET PG 2023 Answer Key: जारी हो गई सीयूईटी पीजी की फाइनल आंसर-की, जानें कब आएंगे नतीजे

CUET PG 2023 Final Answer Key Out सीयूईटी पीजी परीक्षा का आयोजन 5 से 17 जून 2023 तक कराया गया है। एनटीए की ओर से इन परीक्षा दिनों में सभी उम्मीदवारों के लिए एग्जाम आयोजित नहीं किया जा सका था। इसलिए एनटीए ने 22 से 30 जून 2023 के बीच फिर से परीक्षा आयोजित की थी। वहीं इसके बाद प्रोविजनल आंसर-की रिलीज की गई थी।

By Nandini DubeyEdited By: Nandini DubeyUpdated: Wed, 19 Jul 2023 11:10 AM (IST)
Hero Image
CUET PG 2023 Final Answer Key Out: सीयूईटी पीजी की फाइनल आंसर-की रिलीज हो गई है।
एजुकेशन डेस्क। CUET PG 2023 Final Answer Key Out: सीयूईटी पीजी की फाइनल आंसर-की रिलीज हो गई है। एनटीए ने आज, 19 जुलाई, 2023 को सीयूईटी पीजी परीक्षा 2023 की अंतिम उत्तर कुंजी आधिकारिक साइट cuet.nta.nic जारी की गई है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से आयोजित होने वाली कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पीजी एग्जाम में शामिल होने वाले उम्मीदवार ऑफिशिल वेबसाइट पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवार चाहें तो नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को डाउनलोड करके भी पीजी आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं।

इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड करें सीयूईटी पीजी फाइनल आंसर-की 

आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक 

How to Check CUET PG Final Answer Key: सीयूईटी पीजी फाइनल आंसर-की ऐसे करें डाउनलोड

सबसे पहले उम्मीदवारों को सीयूईटी पीजी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद, होमपेज पर अंतिम उत्तर कुंजी लिंक पर क्लिक करें। अब अंतिम उत्तर कुंजी पीडीएफ प्रदर्शित की जाएगी। इसके बाद, भविष्य के लिए लिए उत्तर कुंजी डाउनलोड करें।

CUET PG Result 2023: इस तारीख तक घोषित हो सकते हैं नतीजे

सीयूईटी पीजी परीक्षा के नतीजो का एलान इस महीने अंत तक हो सकते हैं। यह उम्मीद इसलिए जताई जा रही है क्योंकि पिछले वर्षों के पैटर्न के आधार पर आंसर-की रिलीज होने के बाद आमतौर पर दस दिनों के भीतर जारी कर दी जाती है। अब चूंकि प्रोविजनल आंसर-की 13 जुलाई को जारी हुई थीं, वहीं अब फाइनल आंसर-की रिलीज हो गई है। इस गणना के आधार पर नतीजे 23 जुलाई, 2023 तक घोषित हो सकते हैं।

CUET PG Result 2023: 5 से 17 जून तक हुई थी सीयूईटी पीजी परीक्षा

सीयूईटी पीजी परीक्षा का आयोजन 5 से 17 जून, 2023 तक कराया गया है। एनटीए की ओर से इन परीक्षा दिनों में सभी उम्मीदवारों के लिए एग्जाम आयोजित नहीं किया जा सका था। इसलिए एनटीए ने 22 से 30 जून, 2023 के बीच फिर से परीक्षा आयोजित की थी। वहीं, इसके बाद प्रोविजनल आंसर-की रिलीज की गई थी। उम्मीदवारों को 13 से 16 जुलाई, 2023 तक एग्जाम के लिए ऑब्जेक्शन उठाने का मौका दिया था। इसके बाद आपत्तियों पर विचार करने के बाद फाइनल आंसर-की रिलीज की गई है। वहीं, परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।