CUET PG 2024: 4.62 लाख स्टूडेंट्स ने दी सीयूईटी पीजी परीक्षा, UGC अध्यक्ष ने दी जानकारी, जल्द आएगी आंसर-की
सेंट्रल प्राइवेट डीम्ड और प्राइवेट सहित अन्य भाग लेने वाले विश्वविद्यालयों में विभिन्न पीजी कार्यक्रमों में प्रवेश पाने के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट परीक्षा की शुरुआत साल 2022 में की गई थी। इसके बाद से यह परीक्षा हर वर्ष आयोजित की जाती है। वहीं इस साल यह परीक्षा 11 मार्च 2024 से शुरू हुई थी जो कि करीब 15 दिन चली थी।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। सीयूईटी पीजी परीक्षा में 4.62 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए हैं। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने हाल ही में यह जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि यह परीक्षा में उम्मीदवारों की अब तक की सबसे अधिक भागीदारी रही है। एनटीए की ओर से आयोजित होने वाली सीयूईटी पीजी परीक्षा का समापन 28 मार्च, 2024 को हुआ है। यह एग्जाम 11, 12, 13, 14, 15, 16, 17, 18, 19, 20, 21, 22, 23, 27 और 28 मार्च 2024 को देश के 262 शहरों में स्थित 572 विभिन्न केंद्रों में किया था। इनमें भारत के बाहर के 09 शहर शामिल हैं।
(Image-freepik)
CUET PG Exam 2024: जल्द जारी होगी सीयूईटी पीजी आंसर-की और रिस्पॉस शीट सीयूईटी पीजी परीक्षा समाप्त होने के बाद अब जल्द ही एनटीए की ओर से एग्जाम की प्रोविजनल आंसर-की और रिस्पॉस शीट रिलीज की जाएगी। संभावना है कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से यह जल्द किया जाए। इसके बाद, कैंडिडेट्स को ऑब्जेक्शन उठाने का मौका दिया जाएगा। उम्मीदवारों को निर्धारित अवधि के भीतर शुल्क का भुगतान करके ऑब्जेक्शन उठाना होगा। इसके बाद एक्सपर्ट पैनल से इसकी जांच की जाएगी। पैनल की ओर से जांच होने के बाद फाइनल आंसर-की और फिर नतीजो का एलान होगा। रिजल्ट और आंसर-की आधिकारिक वेबसाइट पर रिलीज किए जाएंगे। कैंडिडेट्स पोर्टल पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकेंगे।
बता दें कि सेंट्रल, प्राइवेट, डीम्ड और प्राइवेट सहित अन्य भाग लेने वाले विश्वविद्यालयों में विभिन्न पीजी कार्यक्रमों में प्रवेश पाने के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट परीक्षा की शुरुआत साल 2022 में की गई थी। इसके बाद से यह परीक्षा हर वर्ष आयोजित की जाती है। वहीं, फिलहाल सीयूईटी यूजी परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है, जो कि कल यानी कि 31 मार्च, 2024 को समाप्त हो जाएगी।
यह भी पढ़ें: CUET UG 2024: एनटीए कल बंद कर देगा सीयूईटी यूजी रजिस्ट्रेशन विंडो, फौरन भर लें फॉर्म, फिर नहीं मिलेगा मौका