CUET PG 2024: 11 मार्च से शुरू होगी सीयूईटी पीजी परीक्षा, आवेदन करने की लास्ट है नजदीक, जल्द भर लें फॉर्म
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से सीयूईटी पीजी परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 26 दिसंबर 2024 से शुरू हुई थी। वहीं आगामी 24 जनवरी को यह रजिस्ट्रेशन प्रोसेस खत्म हो रही है। हालांकि फीस का भुगतान 25 जनवरी2024 तक किया जा सकता है। इस परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद अभ्यर्थी 27 से 29 जनवरी 2024 के बीच आवेदन पत्र में करेक्शन कर सकते हैं।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। सीयूईटी पीजी परीक्षा का आयोजन 11 मार्च, 2024 से होना है। यह एग्जाम 28 मार्च, 2024 तक चलेगी। फिलहाल, कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पीजी के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया चल रही है। इस एग्जाम के लिए ऑनलाइन आवेदन 24 जनवरी, 2024 तक स्वीकार किए जाएंगे। अब ऐसे में, जिन कैंडिडेट्स को इस परीक्षा के लिए अप्लाई करना है और अभी तक नहीं किया है, वे फौरन ऐसा कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए छात्र-छात्राओं को आधिकारिक वेबसाइट https://pgcuet.samarth.ac.in/ पर जाकर अप्लाई करना होगा।
CUET PG Exam Date 2024: सीयूईटी पीजी एग्जाम का ये है पूरा शेड्यूल
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट, सीयूईटी पीजी परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 26 दिसंबर, 2024 से शुरू हुई थी। वहीं आगामी 24 जनवरी को यह रजिस्ट्रेशन प्रोसेस खत्म हो रही है। हालांकि, फीस का भुगतान 25 जनवरी, 2024 तक किया जा सकता है। इस परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद अभ्यर्थी 27 जनवरी 2024 से 29 जनवरी, 2024 के बीच आवेदन पत्र में करेक्शन कर सकते हैं। इसके बाद विंडो बंद हो जाएगी। मार्च में होने वाली इस परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र 7 मार्च, 2024 को जारी किए जाएंगे। वहीं, सीयूईटी पीजी परीक्षा आंसर-की पर आपत्ति दर्ज कराने की तिथि 4 अप्रैल, 2024 है। वहीं, परीक्षा परिणाम जारी होने की तारीख फिलहाल जारी नहीं की गई है।CUET PG Exam 2024: हाल ही में परीक्षा के लिए जोड़े दो एग्जाम सिटी सीयूईटी पीजी परीक्षा के लिए हाल ही में दो एग्जाम सिटी को और जोड़ा गया है। इसके अनुसार, हरियाणा राज्य में गुरुग्राम और उत्तराखंड में श्रीनगर में भी एग्जाम कंडक्ट कराया जाएगा। परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक नोटिफिकेशन की जांच करनी चाहिए।