CUET PG 2024: सीयूईटी पीजी आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि फिर बढ़ी, अब 7 फरवरी तक भरा जा सकते है ऑनलाइन फॉर्म
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से सीयूईटी पीजी 2024 आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि को एक बार फिर से एक्सटेंड कर दिया गया है। नोटिफिकेशन के अनुसार अब अभ्यर्थी इस एग्जाम में शामिल होने के लिए 7 फरवरी 2024 तक फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन पत्र में त्रुटि होने पर अभ्यर्थी 9 से 11 फरवरी 2024 तक इसमें संशोधन कर सकेंगे।
By Amit YadavEdited By: Amit YadavUpdated: Wed, 31 Jan 2024 06:27 PM (IST)
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट फॉर पोस्ट ग्रेजुएट (CUET PG 2024) में भाग लेने की सोच रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। ऐसे उम्मीदवार जो इस परीक्षा में भाग लेने के लिए किसी कारणवश अभी तक फॉर्म नहीं भर सकें हैं वे अब आसानी से फॉर्म भर सकते हैं। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से सीयूईटी पीजी के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को एक बार फिर से एक्सटेंड कर दिया गया है।
इच्छुक अभ्यर्थी इस परीक्षा में भाग लेने के लिए एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in पर जाकर या इस पेज पर दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके फॉर्म भर सकते हैं।
CUET PG 2024 Application Form: इन स्टेप्स से भर सकते हैं फॉर्म
- सीयूईटी पीजी 2024 एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in पर विजिट करें।
- वेबसाइट के होम पेज पर पहले रजिस्टर लिंक पर क्लिक करना है और मांगी गयी डिटेल दर्ज करके पंजीकरण कर लेना है।
- रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी लॉगिन के माध्यम से अन्य जानकारी अपलोड करें और हस्ताक्षर फोटोग्राफ अपलोड करके फॉर्म भर लें।
- इसके बाद उम्मीदवार तय किया गया शुल्क जमा करें और फॉर्म सबमिट कर दें।
- पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का प्रिंटआउट अवश्य निकाल लें।