CUET PG 2024: फिर बढ़ गई रजिस्ट्रेशन की लास्ट, अब इस डेट तक करें सीयूईटी पीजी परीक्षा के लिए अप्लाई
कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पोस्टग्रेजुएट परीक्षा के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया दिसंबर में शुरू हुई थी। वहीं अब 10 फरवरी 2024 को इस एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी। परीक्षाा का आयोजन मार्च 2024 में किया जाएगा। एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड अप्रैल के पहले सप्ताह में रिलीज कर दिए जाएंगे जिसे पोर्टल से डाउनलोड किया जा सकेगा।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पोस्टग्रेजुएट परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि एक बार फिर बढ़ा दी गई है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने सीयूईटी पीजी 2024 एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट अब बढ़ाकर मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 10 फरवरी, 2024 कर दी गई है। आवेदन करने के इच्छुक कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट https://pgcuet.samarth.ac.in/ पर जाकर निर्धारित तिथि तक आवेदन कर सकते हैं।
(Image-freepik)
CUET PG 2024: सीयूईटी पीजी परीक्षा से जुड़ी ये हैं अहम तिथियां सीयूईटी पीजी परीक्षा 2024 पंजीकरण की अंतिम तिथि-10 फ़रवरी 2024
सीयूईटी पीजी परीक्षा 2024 पंजीकरण शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि- 11 फ़रवरी 2024सीयूईटी पीजी परीक्षा 2024 आवेदन सुधार विंडो ओपन रहेगी- 12 से 14 फरवरी, 2024
सीयूईटी पीजी परीक्षा 2024 एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख- 7 मार्च 2024सीयूईटी पीजी परीक्षा 2024 की तारीख- 11 मार्च से 28 मार्च 2024आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक CUET PG 2024: सीयूईटी पीजी परीक्षा के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in पर जाना होगा। अब होम पेज पर प्रदर्शित 'रजिस्टर' पर क्लिक करें। एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड जनरेट करने के लिए अपना वैलिड लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें। व्यक्तिगत और शैक्षणिक विवरण सहित सीयूईटी पीजी 2024 आवेदन पत्र भरें। प्रक्रिया पूरी करने के लिए पंजीकरण शुल्क का भुगतान करें। भुगतान रसीद डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए पुष्टिकरण पेज की एक हार्डकॉपी अपने पास रखें।
बता दें कि यह पहली बार नहीं है, जब आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई गई है इसके पहले भी कई बार रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट आगे बढ़ाई गई थी। इसके पहले आवेदन करने की अंतिम तिथि 07 फरवरी, 2024 थी। ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं। यह भी पढ़ें: NEET UG 2024: नीट यूजी के लिए इसी वीक से शुुरू हो सकते हैं आवेदन, मई में होगी लाखों उम्मीदवारों के लिए परीक्षा