CUET PG 2024: सीयूईटी पीजी एग्जाम का सब्जेक्टवाइज शेड्यूल हुआ रिलीज, चेक करें पहले दिन किस विषय का होगा पेपर
आधिकारिक नोटिस के अनुसार सीयूईटी पीजी 2024 परीक्षा सिटी स्लिप एग्जाम की तारीख से सात दिन पहले जारी की जाएगी। इस बार परीक्षा तीन पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली सुबह 9 बजे से 1045 बजे तक दूसरी पाली दोपहर 1245 बजे से दोपहर 230 बजे तक आयोजित होगी। वहीं तीसरी शिफ्ट दोपहर शाम 430 बजे से शाम 615 बजे तक आयोजित की जाएगी।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। सीयूईटी यूजी परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही पीजी एग्जाम से जुड़ी भी बड़ी अपडेट सामने आ रही है। एनटीए ने पोस्टग्रेजुएशन प्रोगाम में दाखिले के लिए आयोजित होने वाली कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पीजी के लिए सब्जेक्टवाइज एग्जाम शेड्यूल रिलीज कर दिया है। यह आधिकारिक वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in पर रिलीज किया गया है। एग्जाम के लिए आवेदन करने जा रहे कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने सब्जेक्ट के लिए कंडक्ट होने वाले पेपर की डेट चेक कर सकते हैं।
आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके चेक करें एग्जाम शेड्यूल
CUET PG Exam 2024: 28 मार्च तक चलेगी सीयूईटी पीजी परीक्षा
जारी सूचना के मुताबिक, पहले दिन यानी कि 11 मार्च, 2024 को इलेक्ट्रॉनिक्स, Geology, फाॅर्मेसी सहित अन्य सब्जेक्ट का पेपर होगा। एनटीए देश भर में और भारत के बाहर 24 शहरों में 11 मार्च से 28 मार्च तक पीजी परीक्षा का आयोजन करेगा। यह एग्जाम सीबीटी (कंप्यूटर आधारित मोड) में कंडक्ट कराया जाएगा। इस परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को अधिकतम चार टेस्ट पेपर/विषय चुनने का विकल्प दिया गया था।
CUET PG Exam City Slip 2024: 7 दिन पहले रिलीज होगी एग्जाम सिटी स्लिपआधिकारिक नोटिस के अनुसार, सीयूईटी पीजी 2024 परीक्षा सिटी स्लिप एग्जाम की तारीख से सात दिन पहले जारी की जाएगी। इस बार परीक्षा तीन पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली सुबह 9 बजे से 10:45 बजे तक, दूसरी पाली दोपहर 12:45 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक आयोजित होगी। वहीं, तीसरी शिफ्ट दोपहर शाम 4:30 बजे से शाम 6:15 बजे तक आयोजित की जाएगी। प्रत्येक पाली 105 मिनट की अवधि के लिए होगी। ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: CUET UG 2024: 26 मार्च तक भरें सीयूईटी फॉर्म, ये देनी होगी फीस, जानें एग्जाम डेट सहित फुल शेड्यूल