Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

CUET PG 2024 Registration: सीयूईटी पीजी परीक्षा में होना है शामिल तो फौरन भरें फॉर्म, लास्ट डेट है नजदीक

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से सीयूईटी पीजी परीक्षा का आयोजन 11 से 28 मार्च 2024 तक किया जाएगा। सीयूईटी पीजी परीक्षा का आयोजन 11 से 28 मार्च 2024 तक किया जाएगा। वहीं कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट फॉर पोस्टग्रेजुएट (सीयूईटी पीजी) 2024 परीक्षा के लिए 07 मार्च 2024 को एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे। परीक्षा के लिए आंसर-की 04 अप्रैल को जारी की जाएगी।

By Nandini Dubey Edited By: Nandini Dubey Updated: Sat, 13 Jan 2024 03:32 PM (IST)
Hero Image
CUET PG 2024 Registration: सीयूईटी पीजी परीक्षा में होना है शामिल तो फौरन भरें फॉर्म, लास्ट डेट है नजदीक

 एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। सीयूईटी पीजी परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जल्द ही समाप्त होने वाली है। इसलिए परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक और योग्य स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि वे अंतिम तिथि 24 जनवरी, 2024 से पहले आवेदन कर दें। लास्ट डेट बीतने के बाद कोई फॉर्म स्वीकार नहीं होगा। अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट https://pgcuet.samarth.ac.in/ पर जाकर अप्लाई करना होगा।

आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, आवेदन पत्र ऑनलाइन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 24 जनवरी है। हालांकि, शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि 25 जनवरी रात 11.50 बजे तक है। आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद सुधार विंडो तीन दिन यानी 27 जनवरी से 29 जनवरी, 2024 तक खुली रहेगी।

CUET PG Exam 2024: 11 मार्च से शुरू होगी परीक्षा 

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से सीयूईटी पीजी परीक्षा का आयोजन 11 से 28 मार्च, 2024 तक किया जाएगा।  सीयूईटी पीजी परीक्षा का आयोजन 11 से 28 मार्च, 2024 तक किया जाएगा। वहीं, कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट फॉर पोस्टग्रेजुएट (सीयूईटी पीजी) 2024 परीक्षा के लिए 07 मार्च, 2024 को एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे। परीक्षा के लिए आंसर-की 04 अप्रैल को जारी की जाएगी। ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। 

CUET PG Exam 2024: सीयूईटी पीजी परीक्षा फॉर्म भरने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स 

सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट यानी pgcuet.samarth.ac.in पर जाना होगा।  अब होम पेज पर उपलब्ध CUET PG 2024 लिंक पर क्लिक करें। अब आवश्यक विवरण भरकर रजिस्ट्रेशन पूरा करें.इसके बाद आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।एक बार हो जाने के बाद सबमिट पर क्लिक करें।आपका आवेदन जमा कर दिया गया है। पुष्टिकरण पृष्ठ डाउनलोड करें और आगे की आवश्यकता के लिए उसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

यह भी पढ़ें: UPPSC Exam Calendar 2024: मार्च में प्री और July में होगी पीसीएस मेंस परीक्षा, यूपीपीएससी परीक्षा कैलेंडर जारी