Move to Jagran APP

CUET PG Result 2023 Date: इंतजार समाप्त, NTA ने cuet.nta.nic.in पर जारी किए सीयूईटी पीजी परीक्षा के नतीजे

CUET PG Result 2023 Date राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने संयुक्त विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी) पीजी 2023 के नतीजे वीरवार 20 जुलाई की देर शाम घोषित कर दिए। इसके बाद अब नतीजों का इंतजार भी समाप्त हो चुका है। कैंडिडेट्स पोर्टल पर जाकर देख सकते हैं। वहीं एग्जाम से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं।

By Rishi SonwalEdited By: Rishi SonwalUpdated: Fri, 21 Jul 2023 05:38 AM (IST)
Hero Image
CUET PG Result 2023 Date: अपडेट आधिकारिक वेबसाइट, cuet.nta.nic.in और NTA पोर्टल, nta.ac.in पर।
CUET PG Result 2023 Date: सीयूईटी पीजी रिजल्ट की घोषणा हो चुकी है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अध्यक्ष एम. जगदीश कुमार ने अब से कुछ ही देर पर पहले जानकारी साझा की कि एनटीए सीयूईटी पीजी रिजल्ट 2023 की घोषणा वीरवार, 20 जुलाई की देर शाम कर दी गई। उम्मीदवार अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को अपना अप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ भरकर सबमिट करना होगा।

इस लिंक से देखें परिणाम

इससे पहले यूजीसी अध्यक्ष ने परिणाम घोषित किए जाने की जानकारी साझा की थी नतीजे 20 जुलाई की रात तक या शुक्रवार, 21 जुलाई की सुबह जारी किए जाएंगे।। ऐसे में सीयूईटी रिजल्ट 2023 डेट को लेकर उम्मीदवारों का इंतजार समाप्त हो गया है।

बता दें कि राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने संयुक्त विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी) पीजी 2023 के फाइनल आंसर-की बुधवार, 19 जुलाई को कर दिए। इसके बाद अब नतीजों का इंतजार परीक्षा के लिए पंजीकृत 8.76 लाख छात्र-छात्राओं में से उन स्टूडेंट्स को जो है कि 5 से 17 जून और फिर 22 से 30 जून तक आयोजित प्रवेश परीक्षाओं में सम्मिलित हुए थे।

यह भी पढ़ें - LIVE CUET PG Result 2023: सीयूईटी पीजी रिजल्ट आज हो सकते है घोषित, cuet.nta.nic.in पर चेक कर सकेंगे नतीजे

इससे पहले, एनटीए द्वारा सीयूईटी पीजी रिजल्ट 2023 डेट को लेकर कोई औपचारिक एलान नहीं किए जाने से  पिछले वर्ष के पैटर्न के मद्देनजर उम्मीद की जा रही थी कि एनटीए सीयूईटी पीजी 2023 रिजल्ट की घोषणा इस शनिवार, 22 जुलाई तक कर सकता है। बता दें कि पिछले साल फाइनल आंसर-की 23 सितंबर जारी हुए थे और नतीजे 26 सितंबर को घोषित किए गए थे।

एनटीए ने फाइनल आंसर-की से पहले सीयूईटी पीजी 2023 के प्रोविजिनल आंसर-की 13 जुलाई को जारी करते हुए उम्मीदवारों से उनकी आपत्तियों को 16 जुलाई तक स्वीकार किए थे। स्टूडेंट्स द्वारा दर्ज कराई गई आपत्तियों की समीक्षा सम्बन्धित परीक्षा विशेषज्ञों से कराए जाने के बाद फाइनल आंसर-की बुधवार को जारी किए गए, जिसके आधार पर परिणाम घोषित किए जाने हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि सीयूईटी पीजी 2023 रिजल्ट की घोषणा एक-दो दिनों अवश्य कर देगा।

सीयूईटी पीजी रिजल्ट 2023 डेट को लेकर विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के अध्यक्ष एम. जगदीश कुमार ने हाल ही में कहा था कि उम्मीदवारों से प्राप्त आपत्तियों की समीक्षा के बाद फाइनल आंसर-की और फिर नतीजों की घोषणा की संभावित तिथि की घोषणा जल्द करेंगे।

CUET PG Result 2023 Date: ऐसे रखें नजर परीक्षा परिणाम के अपडेट पर

ऐसे में जो उम्मीदवार सीयूईटी पीजी 2023 रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं, परीक्षा परिणाम तिथि को लेकर लेटेस्ट अपडेट आधिकारिक वेबसाइट, cuet.nta.nic.in, एनटीए के पोर्टल, nta.ac.in और यूजीसी चीफ के ट्वीटर हैंडल @mamidala90 को फॉलो करके प्राप्त कर सकते हैं।