CUET UG 2023: सीयूईटी यूजी एग्जाम सिटी स्लिप आज होगी रिलीज, स्नातक में दाखिले के लिए परीक्षा 21 मई से शुरू
CUET UG 2023 नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) एनटीए इस वर्ष केंद्रीय विश्वविद्यालयों भाग लेने वाले निजी और राज्य विश्वविद्यालयों में यूजी में प्रोगाम में दाखिले के लिए सीयूईटी 2023 के दूसरे संस्करण का आयोजन करेगा। यह परीक्षा 21 मई 2023 से 31 मई 2023 तक आयोजित की जाएगी।
By Nandini DubeyEdited By: Nandini DubeyUpdated: Sun, 30 Apr 2023 06:29 AM (IST)
एजुकेशन डेस्क। CUET UG 2023: सेंट्रल यूनिवर्सिटी सहित अन्य भाग लेने वाले निजी और राज्य विश्वविद्यालयों में यूजी प्रोगाम में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली सीयूईटी यूजी परीक्षा 21 मई, 2023 से शुरू हो रही है। एग्जाम के लिए सिटी स्लिप आज, 30 अप्रैल, 2023 को जारी की जाएगी। एनटीए की ओर से पहले जारी आधिकारिक शेड्यूल के अनुसार, कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट-अंडरग्रेजुएट (सीयूईटी यूजी 2023) एग्जाम के लिए प्रवेश पत्र मई के दूसरे सप्ताह में रिलीज होंगे। हालांकि, सटीक डेट के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर अपेडट चेक करते रहते रहना चाहिए।
पोर्टल से कर सकेंगे डाउनलोड सीयूईटी यूजी एग्जाम सिटी स्लिप और एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर रिलीज किए जाएंगे। उम्मीदवारों को यहां जरूरी डिटेल्स एंटर करने के बाद उसको डाउनलोड कर सकेंगे।
आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए), एनटीए इस वर्ष केंद्रीय विश्वविद्यालयों, भाग लेने वाले निजी और राज्य विश्वविद्यालयों में यूजी में प्रोगाम में दाखिले के लिए सीयूईटी 2023 के दूसरे संस्करण का आयोजन करेगा। यह परीक्षा 21 मई, 2023 से 31 मई, 2023 तक आयोजित की जाएगी। वहीं, 1 से 7 जून, 2023 तक की डेट्स को आरक्षित किया गया है। वहीं, हाल ही में सीयूईटी यूजी पंजीकरण 2023 विंडो को 9 अप्रैल को फिर से खोल दिया गया और 11 अप्रैल तक का समय दिया गया था। इस दौरान उम्मीदवारों को कहा गया था कि वे इस समय तक अप्लाई कर सकते हैं।
16 लाख से ज्यादा परीक्षार्थियों ने भरा फॉर्म बता दें कि इस साल 16 लाख से ज्यादा एप्लीकेशन फॉर्म आए हैं। वहीं, इस परीक्षा के लिए सबसे ज्यादा आवेदन यूपी और दिल्ली के छात्र-छात्राओं हैं। इसके बाद तीसरा राज्य है बिहार है। वहीं, इस साल सीयूईटी यूजी परीक्षा में शामिल होने में छात्राओं की संख्या में भी इजाफा हुआ है।यह भी पढ़ें: CUET UG 2023 सीयूईटी यूजी फॉर्म भरने में यूपी दिल्ली और बिहार सबसे आगे छात्राओं की संख्या 50 फीसदी तक बढ़..