Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

CUET UG 2023: 9 से 11 जून तक होने वाली सीयूईटी यूजी परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी स्लिप जारी, करें डाउनलोड

CUET UG 2023 Admit card एग्जाम सिटी स्लिप को डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने आवेदन संख्या और जन्म तिथि को दर्ज करके परीक्षा शहर की पर्ची डाउनलोड करना होगा। इसके बाद अभ्यर्थी स्लिप में परीक्षा की तारीख पाली विषयों समेत अन्य डिटेल्स चेक कर सकते हैं।

By Jagran NewsEdited By: Nandini DubeyUpdated: Wed, 07 Jun 2023 05:20 PM (IST)
Hero Image
CUET UG 2023 admit card: सीयूईटी यूजी एग्जाम सिटी स्लिप और एडमिट कार्ड रिलीज

 एजुकेशन डेस्क। CUET UG 2023 admit card: 9 से 11 जून तक आयोजित होने वाली कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के लिए एग्जाम सिटी स्लिप जारी कर दिया गया है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी स्लिप आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जारी किए हैं। परीक्षा में शामिल होने जा रहे उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे पोर्टल पर जाकर इसे डाउनलोड कर लें।

एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड करने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक 

एग्जाम सिटी स्लिप को डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने आवेदन संख्या और जन्म तिथि को दर्ज करके परीक्षा शहर की पर्ची डाउनलोड करना होगा। इसके बाद अभ्यर्थी एग्जाम सिटी स्लिप में परीक्षा की तारीख, पाली, विषयों या परीक्षा पत्र का माध्यम समेत अन्य डिटेल्स चेक कर सकते हैं।

How to download CUET UG Exam City Slip 2023: सीयूईटी यूजी एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स

सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट - cuet.samarth.ac.in पर जाएं। इसके बाद,होमपेज पर सीयूईटी यूजी एग्जाम सिटी लिंक पर क्लिक करें। अब सीयूईटी यूजी लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट करें। इसके बाद, सीयूईटी प्रवेश पत्र यूजी डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट लेकर रख लें। 

CUET UG Admit Card 2023: सीयूईटी यूजी एडमिट कार्ड भी हुए जारी 

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने सीयूईटी यूजी एडमिट कार्ड भी रिलीज कर दिया है। परीक्षार्थी इसे पोर्टल पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए भी कैंडिडेट्स को जरूरी डिटेल्स एंटर करनी होगी। इसके बाद ही प्रवेश पत्र आपकी स्क्रीन पर खुलकर प्रदर्शित हो जाएगा। 

बढ़ सकती है सीयूईटी यूजी परीक्षा की तारीख

एनटीए ने अपनी आधिकारिक अधिसूचना में कहा, कुछ ऐसे शहर हैं, जहां पंजीकृत उम्मीदवारों की संख्या बहुत बड़ी है, इसलिए सीयूईटी (यूजी) 2023 परीक्षा को 11 जून 2023 से आगे कुछ और दिनों के लिए बढ़ाया जा सकता है।