Move to Jagran APP

CUET UG 2023: सीयूईटी परीक्षा की तैयारी करने में मदद करेंगे ये टिप्स, ध्यान से कर लें नोट

CUET UG 2023 इस परीक्षा का पाठ्यक्रम सामान्यत 11वीं-12वीं स्तर का ही होता है। कुछ प्रश्न सामान्य जागरूकता और अभ्यर्थी द्वारा प्रवेश के लिए वांछित विषय से संबंधित होते हैं। इस प्रवेश परीक्षा की तैयारी आप 11वीं-12वीं की पढ़ाई के आधार पर आसानी से कर सकते हैं।

By Nandini DubeyEdited By: Nandini DubeyUpdated: Wed, 22 Feb 2023 04:49 PM (IST)
Hero Image
CUET UG 2023: सीयूईटी यूजी परीक्षा की तैयारी के दौरान इन बातों का रखें ध्यान
-मैं कला वर्ग से 11वीं का छात्र हूं। मैं यह पूछना चाहता हूं कि क्या सीयूईटी को उत्तीर्ण करने के लिए मुझे कोई कोचिंग ज्वाइन करनी चाहिए? इसकी तैयारी का सही तरीका क्या होना चाहिए?

-अनुभव लोधी, ईमेल से

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की देखरेख में राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा देश के केंद्रीय विश्वविद्यालयों सहित कुछ राज्य और निजी विश्वविद्यालयों के विभिन्न स्नातक कोर्सों में प्रवेश के लिए पिछले वर्ष से कामन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) का आयोजन किया जा रहा है। इस परीक्षा का पाठ्यक्रम सामान्यत: 11वीं-12वीं स्तर का ही होता है। कुछ प्रश्न सामान्य जागरूकता और अभ्यर्थी द्वारा प्रवेश के लिए वांछित विषय से संबंधित होते हैं। इस प्रवेश परीक्षा की तैयारी आप 11वीं-12वीं की पढ़ाई के आधार पर आसानी से कर सकते हैं। सामान्य जागरूकता संबंधी प्रश्नों के लिए नियमित रूप से समाचार पत्र पढ़ने की आदत डालें। इससे आप देश-दुनिया की समसामयिक घटनाओं से अच्छी तरह अवगत हो सकते हैं। एनटीए की वेबसाइट से पिछले वर्ष के प्रश्नों को देख कर भी उनकी प्रकृति और स्तर को समझा जा सकता है। तैयारी के क्रम में इस तरह के प्रश्नों पर आधारित माक पेपर्स को हल करने का अभ्यास भी उपयोगी होगा।

-मैट्रिक के बाद लड़कियों के लिए बेहतर क्षेत्र कौन-सा हो सकता है?

-शिव शंकर साह, ईमेल से

आज के समय में हर क्षेत्र लड़कियों के लिए खुला है। सभी में बहुत सारे विकल्प है। बस आवश्यकता इस बात की है कि लड़कियों को कमजोर समझ कर उनकी इच्छाओं की अनदेखी न की जाए। उनकी रुचि/जुनून को समझें और उसमें उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करें। उनका साथ देंगे, तो सफलता मिलने के बाद आप उनके ऊपर अवश्य गर्व करेंगे।

-मैं बीसीए कर रहा हूं। आगे बेहतर करियर के लिए मुझे क्या करना चाहिए?

-ऋषिकेश राउत, ईमेल से

आज के समय में भारत सहित पूरी दुनिया में तकनीक का बोलबाला है। बीसीए के माध्यम से आप इस क्षेत्र की आवश्यक जानकारी प्राप्त करने में स्वयं को सक्षम बना रहे हैं। आने वाले दिनों में एआइ, मेटावर्स, ब्लाकचेन, मशीन लर्निंग आदि तकनीकों का और तेजी से प्रसार देखने को मिलेगा। ऐसे में भविष्य की तकनीकों को ध्यान में रखकर आपको स्वयं को अपडेट रखने का प्रयास करना चाहिए। बीसीए के बाद किसी प्रतिष्ठित संस्थान से एमसीए करने के बारे में विचार कर सकते हैं। इसके आधार पर आपको बेहतर प्लेसमेंट मिल सकती है।

 अरुण श्रीवास्‍तव

वरिष्‍ठ करियर काउंसलर