Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

CUET UG 2023: सीयूईटी यूजी परीक्षा के लिए आए रिकॉर्ड तोड़ आवेदन, DU में एडमिशन के लिए लगी होड़

CUET UG 2023 सीयूईटी यूजी के लिए सबसे अधिक आवेदन प्राप्त दिल्ली विश्वविद्यालय के लिए प्राप्त हुए हैं। इसके बाद बनारस हिंदू विश्वविद्यालय इलाहाबाद विश्वविद्यालय बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय सहित अन्य यूनिवर्सिटीज के लिए एप्लीकेशन प्राप्त हुए हैं।

By Nandini DubeyEdited By: Nandini DubeyUpdated: Wed, 05 Apr 2023 09:48 AM (IST)
Hero Image
CUET UG 2023: सीयूईटी यूजी परीक्षा के लिए इस साल रिकॉर्ड तोड़ आवेदन आए हैं।

एजुकेशन डेस्क। CUET UG 2023: सीयूईटी यूजी परीक्षा के लिए इस साल रिकॉर्ड तोड़ आवेदन आए हैं। देश भर की सेंट्रल यूनिवर्सिटीज के अंडरग्रेजुएट प्रोगाम में दाखिले के लिए आयोजित होने वाली कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG) के लिए इस साल यानी कि 2023 के लिए 16 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स ने आवेदन किया है। यह आंकड़ा पिछले साल की अपेक्षा करीब 41 प्रतिशत से अधिक है। यह जानकारी विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने दी है। 

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के अध्यक्ष एम. जगदीश कुमार के आधिकारिक ट्वीट के मुताबिक, कुल 16.85 लाख छात्रों ने पंजीकरण कराया है, जिसमें से 13.995 लाख छात्रों ने आवेदन शुल्क का भुगतान कर आवेदन पत्र जमा किया।