CUET UG 2023: सीयूईटी यूजी परीक्षा के लिए आए रिकॉर्ड तोड़ आवेदन, DU में एडमिशन के लिए लगी होड़
CUET UG 2023 सीयूईटी यूजी के लिए सबसे अधिक आवेदन प्राप्त दिल्ली विश्वविद्यालय के लिए प्राप्त हुए हैं। इसके बाद बनारस हिंदू विश्वविद्यालय इलाहाबाद विश्वविद्यालय बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय सहित अन्य यूनिवर्सिटीज के लिए एप्लीकेशन प्राप्त हुए हैं।
By Nandini DubeyEdited By: Nandini DubeyUpdated: Wed, 05 Apr 2023 09:48 AM (IST)
एजुकेशन डेस्क। CUET UG 2023: सीयूईटी यूजी परीक्षा के लिए इस साल रिकॉर्ड तोड़ आवेदन आए हैं। देश भर की सेंट्रल यूनिवर्सिटीज के अंडरग्रेजुएट प्रोगाम में दाखिले के लिए आयोजित होने वाली कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG) के लिए इस साल यानी कि 2023 के लिए 16 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स ने आवेदन किया है। यह आंकड़ा पिछले साल की अपेक्षा करीब 41 प्रतिशत से अधिक है। यह जानकारी विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने दी है।
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के अध्यक्ष एम. जगदीश कुमार के आधिकारिक ट्वीट के मुताबिक, कुल 16.85 लाख छात्रों ने पंजीकरण कराया है, जिसमें से 13.995 लाख छात्रों ने आवेदन शुल्क का भुगतान कर आवेदन पत्र जमा किया।
In 2022, UGC's debut year of CUET-UG introduction, 12.50 lakh students registered, and 9.9 lakh students submitted their applications. In 2023 CUET-UG, a total of 16.85 lakh students registered.
— Mamidala Jagadesh Kumar (@mamidala90) April 4, 2023
पिछले साल 12 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने किया था रजिस्ट्रेशन
साल 2022 में, CUET-UG के लिए12.50 लाख छात्रों ने पंजीकरण कराया था और 9.9 लाख छात्रों ने अपने आवेदन जमा करके शुल्क जमा किया था। वहीं, इस साल 2023 के लिए अभ्यर्थियों का आंकड़ा 16. 85 लाख हो गया है।
डीयू में एडमिशन के लगी होड़
सीयूईटी यूजी के लिए सबसे अधिक आवेदन प्राप्त दिल्ली विश्वविद्यालय के लिए प्राप्त हुए हैं। इसके बाद बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, इलाहाबाद विश्वविद्यालय, बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय और जामिया मिलिया इस्लामिया का नंबर आता है। आवेदकों में, सबसे अधिक उत्तर प्रदेश से हैं। इसके बाद दिल्ली और बिहार से हैं।
सीयूईटी यूजी के लिए एप्लीकेशन फॉर्म 9 फरवरी से 30 मार्च, 2023 तक भराए गए थे। यह परीक्षा 21 मई, 2023 से शुरू होने वाली है। वहीं, एडमिट कार्ड मई के दूसरे सप्ताह में जारी होने की उम्मीद है। स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगइन करके प्रवेश पत्र को डाउनलोड कर पाएंगे।